Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: पीएम मोदी का दो दिनों में चार राज्यों का दौरा, आज यहां देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात; जनसभाएं और रोड-शो

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:09 AM (IST)

    पीएम मोदी गुरुवार 29 मई को सिक्किम की राजधानी गंगटोक और बंगाल के अलीपुरद्वार के दौरे पर आ रहे हैं। सिक्किम में वह राज्य के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम मोदी का दो दिनों में चार राज्यों का दौरा, आज यहां देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

     जागरण टीम, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय (29 व 30 मई) यात्रा पर बंगाल, सिक्किम, बिहार व उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह इन राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल दौरा

    पीएम मोदी गुरुवार 29 मई को सिक्किम की राजधानी गंगटोक और बंगाल के अलीपुरद्वार के दौरे पर आ रहे हैं। सिक्किम में वह राज्य के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे, जबकि अलीपुरद्वार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

    19 सीएनजी स्टेशनों का भी करेंगे उद्घाटन

    सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री सरकारी समारोह के दौरान अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

    इसका लक्ष्य 2.5 लाख से अधिक घरों तथा 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों को पीएनजी की आपूर्ति करना है। यह सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप स्थापित किए जाने वाले लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के जरिए वाहनों को सीएनजी भी प्रदान करेगी।

    बिहार दौरा

    सिक्किम-बंगाल का दौरा करते हुए गुरुवार शाम पांच बजे प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे। बिहार यात्रा के पहले दिन वह पटना हवाईअड्डा के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा हवाईअड्डा का शिलान्यास करेंगे। शाम में पटना हवाईअड्डा से लेकर आयकर गोलंबर तक लगभग चार किलोमीटर लंबा रोड-शो भी करेंगे।

    रोड-शो के बाद पीएम भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। दूसरे दिन शुक्रवार को रोहतास जिला के बिक्रमगंज में जनसभा और नवीनगर सुपर ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। इस इकाई से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलनी है। इस दौरान वे 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    उत्तर प्रदेश दौरा

    बिहार के बाद पीएम 30 मई को ही कानपुर के दौरे पर चले जाएंगे। कानपुर दौरे में भारतीय सैन्य पराक्रम के प्रतीक ''ऑपरेशन सिंदूर'' की झलक दिखेगी।

    पीएम मोदी सीएसए विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा करने के साथ 47,664 करोड़ की कानपुर मेट्रो, घाटमपुर के नेयवेली पावर प्लांट की एक यूनिट, पनकी, बुलंदशहर के खुर्जा, सोनभद्र के ओबरा व एटा के जवाहरपुर पावर प्लांट, नोएडा में तीन विद्युत सबस्टेशन समेत 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पहले ये परियोजनाएं 12 थीं, बुधवार को तीन पावर प्लांट के लोकार्पण और जोड़े गए।