Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, 10 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 06:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज महाराष्ट्र को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे कुल 7000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे। शिरडी एयरपोर्ट पर नए एकीकृत टर्मिनल की की आधरशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। नागपुर स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन भी होगा।

    Hero Image
    आज पीएम मोदी रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि वह लगभग 7,000 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित परियोजना लागत के साथ नागपुर में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: गीता की धरती पर सत्य की जीत, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और उसके चट्टे-बट्टे भारत को कर रहे कमजोर

    कहा गया है कि प्रधानमंत्री शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये से अधिक के नए एकीकृत टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शिरडी आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ में स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: BJP की इस रणनीति से पलटा हरियाणा का गेम, कांग्रेस के मुंह से छीनी जीत; दूर तक जाएगा असर