G20 Summit 2023: टीम 'जी 20' के साथ आज संवाद करेंगे PM मोदी, तीन हजार लोग लेंगे भाग; शाम में साथ होगा डिनर
G20 Summit 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारत मंडपम में टीम जी 20 के साथ बातचीत करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी। इस अवसर पर पीएम सभा को संबोधित करेंगे। इसमें विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी ड्राइवर वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। बातचीत में विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से पीएम खुश हैं।

नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारत मंडपम में 'टीम जी 20'' के साथ बातचीत करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी। इस अवसर पर पीएम सभा को संबोधित करेंगे। बातचीत के बाद रात्रिभोज भी होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 3,000 लोग भाग लेंगे, जिन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता में योगदान दिया है।
इसमें विशेष रूप से वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने शिखर सम्मेलन के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। इसमें विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, ड्राइवर, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। बातचीत में विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जी 20 की सफलता से हैं बेहद खुश
जी-20 सम्मेलन सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेहद खुश हैं। उन्होंने एक अच्छी पहल करते हुए सम्मेलन के दौरान बीते दिनों सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भोजन के लिए निमंत्रण पत्र भेजा। इसमें शामली के गांव मालैंडी निवासी युवक का नाम भी शामिल रहे। वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में प्रधान सेवक के रूप में तैनात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।