Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Visit: पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा आज, त्रिचरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन; अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक के लिहाज से तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। पीक आवर्स में करीब 3500 यात्रियों को हवाई सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी त्रिचरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का आज करेंगे उद्घाटन

    एएनआइ, त्रिचरापल्ली (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के जारी बयान में बताया गया है कि नई टर्मिनल बिल्डिंग को 1100 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत में विकसित किया गया है। दो मंजिला नई अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग में सालाना 44 लाखसे अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पीक आवर्स में करीब 3500 यात्रियों को हवाई सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक के लिहाज से तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

    श्रीरंगम मंदिर की कलाकृतियों पर आधारित है एयरपोर्ट

    नई टर्मिनल बिल्डिंग में 60 चेकइन काउंटर, पांच बैगेज कैरोसेल्स, 60 अराइवल इमिग्रेशन काउंटर और 44 डिपार्चर इमिग्रेशन काउंटर हैं। नए टर्मिनल पर त्रिचरापल्ली की सांस्कृतिक विरासत की छाप देखी जा सकती है। यहां पर कोलम कला से लेकर श्रीरंगम मंदिर की कलाकृतियों पर आधारित साज-सज्जा है।

    तमिलनाडु के बाद यहां जाएंगे पीएम मोदी

    बिल्डिंग के क्रिएटिव डायरेक्टर राजविग्नेश ने बताया कि यहां कई चित्रकलाएं और शिल्प हैं। सौ कलाकारों ने इन्हें कुल तीस दिनों में बनाया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो और तीन जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर जा रहे हैं।

    मोदी के पोस्टर हटाने पर भाजपा का विरोध

    केरल के त्रिचूर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से संबंधित पोस्टरों और बैनरों को हटाने का भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। भाजपा के जिला सचिव डा.वीं अथीरा ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के प्रचार के लिए सड़क किनारे लगाए गए बैनरों और पोस्टरों को जिले के मेयर ने हटवा दिया है। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों से जुड़े पोस्टरों को नहीं हटाया गया है।