Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi UAE Visit: यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी, अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

    पीएम मोदी आज यूएई की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे। यूएई की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 13 फरवरी को अहलन मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि जैसे ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 65000 तक पहुंची उन्हें पंजीकरण रोकना पड़ा क्योंकि वे और अधिक लोगों को शामिल नहीं कर सकते थे।

    By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 13 Feb 2024 06:36 AM (IST)
    Hero Image
    यूएई की दो दिन यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। पिछले आठ महीनों में पीएम मोदी की संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से यह पांचवीं भेंट होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबू धाबी में करेंगे हिंदू मंदिर का उद्घाटन

    यात्रा के बारे में नई दिल्ली में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लेंगे। पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर 'बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था' मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अबू धाबी में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए दीवानगी, अहलन मोदी के लिए 65 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    अहलन मोदी कार्यक्रम के लिए लोगों में भारी उत्साह

    विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन पीएम की यूएई यात्रा का अहम हिस्सा है। उस दिन लगभग 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद है। वहीं पीएम मोदी के प्रति लोगों में दीवानगी देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिल रही है। यूएई में होने वाले अहलन मोदी कार्यक्रम के लिए कराए गए पंजीकरण से यह साफ झलक रही है। इस कार्यक्रम के लिए 65 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है।