Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आतंकियों की धमकी के बावजूद PM मोदी ने बिना सुरक्षा के लाल चौक पर फहराया था तिरंगा, संसद में सुनाया किस्सा

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 07:06 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के श ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतंकियों की धमकी के बावजूद PM मोदी ने बिना सुरक्षा के लाल चौक में फहराया था तिरंगा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराए जाने से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब PM मोदी ने लाल चौक पर फहराया था तिरंगा

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो हाल में जम्मू-कश्मीर घूम कर आए हैं वो भी अब देख सकते हैं कि कितनी आन-बान-शान से घूम सकते हैं।

    पिछली शताब्दी में मैं भी यात्रा लेकर कश्मीर गया था और आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि कौन है ऐसा, जिसने मां का दूध पिया है, जो लाल चौक पर तिरंगा लहराएगा।

    उन्होंने कहा कि मैंने उस वर्ष 23 जनवरी को ऐलान किया था कि 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक आऊंगा, बिना सुरक्षा और बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और तिरंगा लहराऊंगा। उस वक्त जब मैंने तिरंगा फहराया तो मीडियाकर्मी सवाल पूछने लगे आम तौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को जब भारत का तिरंगा लहराता है तो भारत के बारूद सलामी देते हैं। इस पर मैंने कहा था कि दुश्मन देश का बारूद भी सलामी दे रहा है, बम फोड़ रहा है, गोलियां चला रहा है।

    PM Modi: पीएम मोदी का तंज, ईडी की वजह से एक मंच पर आ गईं विपक्षी पार्टियां, एजेंसी को धन्यवाद कहें

    जम्मू-कश्मीर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज शांति आई है। आप सैकड़ों की तादाद में आराम से जा सकते हैं। पर्यटन की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और वहां पर लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। वहां पर हर घर तिरंगा का सफल कार्यक्रम हुआ।

    इसी बीच उन्होंने कहा कि सदन में हंसी-मजाक, टीका-टिप्पणी, नोकझोंक होती रहती है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज राष्ट्र के रूप में गौरवपूर्ण अवसर हमारे सामने खड़े हैं। गौरव के क्षण हम जी रहे हैं।

    PM मोदी का राहुल का नाम लिए बिना 'हार्वर्ड वाला' प्रहार, बोले- भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी का होगा अध्ययन