Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Har Ghar Tiranga Movement: पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने का किया आग्रह, जानें क्यों चुना 22 जुलाई का ही दिन

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने और 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा।

    By Achyut KumarEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया (फोटो-ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या इसे अपने घरों में लगाएं। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व

    पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आज 22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है। 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया गया था।' 

    स्वतंत्र भारत के लिए ध्वज का सपना देखने वाले महान लोगों को याद करें - पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री ने कहा,  'आज हम उन सभी लोगों के महान साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन से लड़ रहे थे। हम उनके विजन को पूरा करने और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।'

    राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर नहीं लगेगा कोई कर

    बता दें, केंद्र सरकार ने पालिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर माल और सेवा कर में छूट दी है। कपास, रेशम, ऊन या खादी से बने हाथ से बुने हुए राष्ट्रीय झंडे पहले से ही इस तरह के कर से बाहर हैं। वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में किए गए संशोधनों सहित ध्वज संहिता 2002 का पालन करने वाले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को जीएसटी से छूट दी जाएगी।