Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'जन्मदिनमिदम् अयि प्रिय सखे', PM को दिल्ली मेट्रो में लड़की ने संस्कृत में दी बधाई; मंत्रमुग्ध हुए पीएम

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 03:33 PM (IST)

    पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली मेट्रो में एक यात्री ने उन्हें संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने आज सुबह द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की सवारी की। वीडियो में उन्हें मेट्रो के अंदर यात्रियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता हैं।

    Hero Image
    जब PM को दिल्ली मेट्रो में लड़की ने संस्कृत में दी बधाई (Image: ANI)

    नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, दिल्ली मेट्रो में एक लड़की ने उन्हें संस्कृत में शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने आज सुबह द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने दिल्ली मेट्रो की सवारी की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृत में जन्मदिन की बधाई...

    जब प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो से यात्रा कर रहे थे, तो उनके साथ बैठी एक लड़की ने संस्कृत में जन्मदिन गीत गाकर  शुभकामनाएं दी। यह गीत कुछ ऐसा हैं....

    'जन्मदिनमिदम् अयि प्रिय सखे

    शंतनोतु हि सर्वदा मुदम्

    प्रार्थयामहे भव शतायु:

    ईश्वर सदा त्वाम् च रक्षतु

    पुण्य कर्मणा कीर्तिमार्जय

    जीवनम् तव भवतु सार्थकम्'

    इसका अर्थ है- प्रिय को जन्मदिन की शुभकामनाएं। यह जन्मदिन आपके लिए खुशी और समृद्धि लाए। भगवान से आपके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करती हूं। भगवान हमेशा आपकी रक्षा करें। आप इसी राह पर चलते रहें, नेक काम करें और आपका जीवन सफल हो।

    वीडियो में देखिए पीएम मोदी की खुशी

    वीडियो में पीएम मोदी को मेट्रो के अंदर यात्रियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता हैं। इस दौरान यात्रियों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका में यशोभूमि के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया। 

    यह भी पढ़े: Transgender OPD: ट्रांसजेंडर समुदाय की तकलीफ हुई दूर, यहां खुला देश का पहला स्पेशल OPD; देखें वीडियो

    दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी

    दिल्ली मेट्रो की लगभग 2 किलोमीटर लंबी 'यशोभूमि लाइन' द्वारका सेक्टर 21 और इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को जोड़ेगी। डीएमआरसी (DMRC) ने एक बयान में कहा, 'इस खंड के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किमी हो जाएगी।'

    आज से दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा कर देगी जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

    यह भी पढ़े: PM Vishwakarma Yojana LIVE: 'भारत अब रुकने वाला नहीं है' कारीगरों और शिल्पकारों से बोले पीएम मोदी