Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''असमानता को हटाने में हरिचंद ठाकुर की भूमिका अद्वितीय'', मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु को PM की श्रद्धांजलि

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 10:57 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री हरिचंद ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि असमानता को दूर करने और सद्भाव को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अद्वितीय है। File Photo

    Hero Image
    मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु को PM की श्रद्धांजलि।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री हरिचंद ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि असमानता को दूर करने और सद्भाव को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अद्वितीय है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने श्री श्री हरिचंद ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

    प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने (ठाकुर) सामाजिक न्याय पर जोर दिया और लोगों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया। हम उनके आदर्शों को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे। मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में मतुआ महा मेले का आयोजन किया जा रहा है।

    मतुआ मेले में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना

    अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित मतुआ महा मेले में श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी का आशीर्वाद हासिल करने के लिए इस हफ्ते 45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यह मेला बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शनिवार को इस मेले में पहुंचे थे।

    अमित शाह ने मतुआ समुदाय को दीं शुभकामनाएं

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतुआ महा मेला 2023 के अवसर पर बंगाल के मतुआ समुदाय को शुभकामनाएं दीं। शाह ने ट्वीट किया कि मतुआ समुदाय की विरासत के जीवंत प्रदर्शन के साथ मतुआ महा मेला 2023 आज से शुरू हो रहा है। इस धार्मिक उत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा कि श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती का उत्सव लोगों को उनके ज्ञान से प्रेरित करे।