Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top News 3 April 2023: CBI अधिकारियों से बोले PM मोदी, नहीं बचे कोई भ्रष्टाचारी; पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

    By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 03:21 PM (IST)

    Top News 03 April 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने CBI अधिकारियों से क्या कुछ कहा शाम की प्रमुख खबर में पढ़ें- ( जागरण - ग्राफिक्स)

    Hero Image
    सोमवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत पहुंचे हैं। मानहानि केस में सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट से सजा के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दायर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI अधिकारियों से बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम ने शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा। यहां पूरी खबर पढ़ें- 

    सूरत में राहुल गांधी, थोड़ी देर में सुनवाई

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत पहुंचे हैं। मानहानि केस में सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट से सजा के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दायर की गई है। राहुल गांधी के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया

    दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो सप्ताह यानी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने सिसोदिया को अदालत के समक्ष किया था पेश। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    झारखंड के इतिहास में पहली बार एक साथ मारे गए हैं पांच इनामी नक्सली

    झारखंड अलग राज्य होने के बाद पांच-पांच इनामी नक्सलियों के मारे जाने की घटना ऐतिहासिक है। इसे ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा सकता है। पूर्व में इक्का-दुक्का ही इनामी नक्सली मारे गए थे। पिछले तीन साल का आंकड़ा देखा जाय तो जनवरी, 2020 से आज के पहले तक 30 इनामी नक्सली मारे गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर-

    देश में कोरोना के कुल 3641 ताजा मामले

    भारत में कोरोना के ताजा मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,641 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी रविवार को कुल 3,824 मरीज मिले थे। यहां पढ़ें पूरी खबर-