Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का कल भोपाल दौरा, जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कई पहलों की करेंगे शुरुआत

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 08:45 PM (IST)

    कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए पीएमओ ने कहा कि इसका उद्देश्य हर महीने अपने गांवों में जनजातीय समुदाय के लाभार्थियों को पीडीएस राशन का मासिक कोटा पहुंचाना है ताकि उन्हें अपना राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान की ओर न जाना पड़े।

    Hero Image
    बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मना रही केंद्र सरकार (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआइ। 15 नवंबर यानी सोमवार को अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। इस खास दिन को केंद्र सरकार 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा करेंगे। भोपाल के जंबुरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी यहां दोपहर लगभग 1 बजे जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कई पहल की शुरुआत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन के दौरान मध्य प्रदेश में 'राशन आपके ग्राम' योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए पीएमओ ने कहा कि इसका उद्देश्य हर महीने अपने गांवों में जनजातीय समुदाय के लाभार्थियों को पीडीएस राशन का मासिक कोटा पहुंचाना है, ताकि उन्हें अपना राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान की ओर न जाना पड़े।

    महासम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन के शुभारंभ के अवसर पर लाभार्थियों को आनुवंशिक परामर्श कार्ड भी सौंपेंगे। मिशन को सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया और अन्य हेमोग्लोबिनोपैथी से पीड़ित रोगियों की जांच और प्रबंधन और इन बीमारियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है, जिसका प्रभाव मध्य प्रदेश के जनजातीय समुदाय पर अधिक गहरा देखा जाता है।

    पीएम मोदी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश भर में 50 एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे।

    कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीएमओ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के आदिवासी स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और नायकों की एक फोटो प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे। वह नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। नव नियुक्त विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के शिक्षकों के लिए है।

    कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल, केंद्रीय मंत्री डाक्टर वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद एस पटेल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

    इसके साथ ही पीएमओ ने कहा कि भोपाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और मध्य प्रदेश में रेलवे की कई पहलों का भी शुभारंभ करेंगे।