Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज नागपुर दौरे पर पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचेंगे; छत्तीसगढ़ को भी देंगे सौगात

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 07:09 AM (IST)

    प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे नरेन्द्र मोदी रविवार को बतौर पीएम पहली बार नागपुर में संघ मुख्यालय पहुंचेंगे। नागपुर दौरे में प्रधानमंत्री आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ नेत्रालय की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले 27 अगस्त 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय गए थे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे (फाइल फोटो)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। आरएसएस प्रचारक की पृष्ठभूमि से निकलकर प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे नरेन्द्र मोदी रविवार को बतौर पीएम पहली बार नागपुर में संघ मुख्यालय पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी

    यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब भाजपा और संघ के बीच समन्वय को मजबूत करने की नई पहल शुरू हुई है। नागपुर दौरे में प्रधानमंत्री आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ नेत्रालय की आधारशिला रखेंगे। वह सोलर डिफेंस और एयरोस्पेस लिमिटेड में अनआर्म्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी एयर स्टि्रप का भी उद्घाटन करेंगे।

    यूं तो आरएसएस मुख्यालय में कई शीर्ष लोगों का जाना रहा है और भाजपा की विचारधारा से अलग रहे प्रणब मुखर्जी भी वहां जा चुके हैं लेकिन वह पद से हटने के बाद गए थे। मोदी आरएसएस मुख्यालय जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे।

    अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय गए थे

    इससे पहले 27 अगस्त 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय गए थे। यह भी ध्यान रखने कि बात है कि 2014 में मोदीकाल की शुरुआत के बाद एक तरफ जहां संघ का विस्तार हुआ वहीं संघ भाजपा के विस्तार में प्रभावशाली भूमिका निभाता रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद से एक अटकल तेज हुई थी कि दोनों के बीच तालमेल ढीला पड़ रहा है और उसे ही कसने में दोनों संगठन लगे हैं।

    यह संयोग ही है कि मोदी का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब संघ गुडी परबा उत्सव मना रहा होगा। वहां प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय का शिलान्यास करेंगे। यह माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया जा रहा है।

    मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे

    इस संस्थान की स्थापना डॉ. गोलवलकर की याद में की गई थी। मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे और बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उसी स्थान पर डा.आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। अंबेडकर को लेकर चल रही राजनीति में यह भी एक संदेश होगा।

    रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर भी रहेंगे मोदी

    उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर भी रहेंगे। वह दोपहर बाद बिलासपुर के बोदरी तहसील स्थित ग्राम मोहभट्ठा में 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    यह भी पढ़ें- '20 साल अभी और सत्ता में रहेगी भाजपा', अमित शाह बोले- हमने जनता का भरोसा जीता