Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अक्टूबर को केदारनाथ-बद्रीनाथ जाएंगे पीएम मोदी, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 01:38 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले अपने दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे। वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे और इसी दिन बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि इस दौरान पीएम मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे और वहां चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवाली से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों का कर सकते हैं दौरा

    गोपेश्वर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अक्टूबर को दिवाली से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

    हालांकि अधिकारी प्रधानमंत्री के हिमालयी मंदिरों के प्रस्तावित दौरे के बारे में चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन सूत्रों ने कहा कि वह मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे और वहां चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

    प्रधानमंत्री सबसे पहले जाएंगे केदारनाथ मंदिर

    प्रधानमंत्री सबसे पहले केदारनाथ जाएंगे जहां वह पूजा करेंगे और वहां चल रहे काम का जायजा लेंगे। इसके बाद वह बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानों के साथ करेंगे मुलाकात

    सूत्रों ने कहा कि उनके माणा के सीमावर्ती गांव का दौरा करने और ग्रामीणों और जवानों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है, मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी लगभग एक सप्ताह से चल रही है।

    यह भी पढ़ें-  Maa Bharti Ke Sapoot: राजनाथ सिंह आज लॉन्च करेंगे 'मां भारती के सपूत' वेबसाइट, देश के जवानों को मिलेगी मदद

    यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में शामिल हुए 4X4 बख्तरबंद वाहन, लद्दाख में सैन्य आपरेशन के दौरान आएंगे काम