Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुनकरों को प्रोत्साहन देने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, सात अगस्त को होगा कार्यक्रम

    पीएम मोदी सात अगस्त को दोपहर 12 बजे भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेने आएंगे। वे कारीगरों बुनकरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं। कारीगर और शिल्पकार देश की कलात्मकता और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इसी दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने सात अगस्त 2015 से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना शुरू किया।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 06 Aug 2023 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    बुनकरों को प्रोत्साहन देने सात अगस्त राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

    नई दिल्ली, पीटीआई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस साल नौवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत मंडपम में आयोजित होगा कार्यक्रम

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी सात अगस्त को दोपहर 12 बजे भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेने आएंगे। पीएम मोदी कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं।

    2015 से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने की हुई शुरुआत

    कारीगर और शिल्पकार देश की कलात्मकता और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इसी दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सरकार ने सात अगस्त, 2015 से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना शुरू किया।

    स्वदेशी आंदोलन से प्रभावित थी तारीख

    इस तारीख को स्वदेशी आंदोलन की वजह से चुना गया। इसकी शुरुआत सात अगस्त, 1905 को हुई थी। स्वदेशी आंदोलन के जरिये स्वदेशी उद्योगों और विशेष रूप से हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित किया गया था।