Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIIO Seminar Swavlamban: पीएम मोदी आज नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन संगोष्ठी 'स्वावलंबन' को करेंगे संबोधित, स्प्रिट चैलेंज का करेंगे अनावरण

    NIIO Seminar Swavlamban प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (NIIO) की संगोष्ठी स्वावलंबन को संबोधित करेंगे। यह संगोष्ठी डा आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में होगी। यह संगोष्ठी दो दिन (18 और 19 जुलाई) तक चलेगी।

    By Achyut KumarEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी NIIO संगोष्ठी को करेंगे संबोधित (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शाम 4:30 बजे डा आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (NIIO) संगोष्ठी 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे। आत्मनिर्भर भारत का एक प्रमुख स्तंभ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहा है। इस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 'स्प्रिंट चैलेंज' का अनावरण करेंगे, जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसेना में 75 नई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को शामिल करने का लक्ष्य

    'आजादी का अमृत महोत्सव' के एक भाग के रूप में, NIIO, रक्षा नवाचार संगठन (DIO) के साथ मिलकर भारतीय नौसेना में कम से कम 75 नई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों/उत्पादों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इस सहयोगी परियोजना का नाम SPRINT (Supporting Pole-Vaulting in R&D through iDEX, NIIO and TDAC) है।

    • संगोष्ठी का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारतीय उद्योग और शिक्षाविदों को शामिल करना है।
    • दो दिवसीय संगोष्ठी (18-19 जुलाई) उद्योग, शिक्षा, सेवाओं और सरकार के नेताओं को रक्षा क्षेत्र के लिए विचारों और सिफारिशों के साथ एक साझा मंच पर एक साथ आने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
    • नवाचार, स्वदेशीकरण, आयुध और विमानन को समर्पित सत्र आयोजित किए जाएंगे।

    संगोष्ठी का दूसरा दिन इस वजह से होगा खास

    संगोष्ठी का दूसरा दिन सरकार के SAGAR (Security and Growth for All in the Region) के दृष्टिकोण के अनुरूप हिंद महासागर क्षेत्र में पहुंच का गवाह बनेगा।