Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ाएंगे पीएम, लगेगी मोम की मूर्ति

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 10:39 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों को देखते हुए लंदन स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम सहित कई देशों में उनकी मोम की मूर्ति लगाने का फैसला किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों को देखते हुए लंदन स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम सहित कई देशों में उनकी मोम की मूर्ति लगाने का फैसला किया गया है। म्यूजियम के अधिकारियों के मुताबिक इस साल अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद के साथ सिंगापुर, बैंकॉक और हांगकांग में भी लगाई जाएगी। पीएम मोदी की उपलब्धियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पीएमओ ने एक अधिकारी ने बताया कि मैडम तुसाद के कलाकार जब कुछ महीनों पहले दिल्ली आए थे तो उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर मूर्ति बनाने के लिए पीएम मोदी के शरीर की नाप ली थी। म्यूजियम में लगने वाली प्रतिमा में पीएम मोदी को क्रीम कलर के कुर्ते पायजामे में हाथ जोड़े दिखाया जाएगा।

    म्यूजियम के बयान में पीएम मोदी ने कहा,'मैडम तुसाद ने पूरी दुनिया के असाधारण शख्सियतों के पुतले बनाए हैं। मैं अपने आपको उनके सामने इतना महत्वपूर्ण कैसे मानूं। तब उन्होने मुझे बताया कि मेरा चयन लोगों की राय और जन भावनाओं के चलते किया गया। इसके बाद मुझे शांति मिली। मेरी सिटिंग के दौरान मैं उनकी टीम से खासा प्रभावित हुआ। उनके समर्पण, पेशेवर अंदाज और स्किल ने मुझे प्रभावित किया। मैंने तीन से चार बार मैडम तुसाद का दौरा किया है। इस दौरान कई शख्सियतों के पुतलों के साथ फोटो खिंचाने का मौका मिला।'

    मैडम तुसाद के यूरोप और अमेरिका स्थित म्यूजिम्स में मोदी का पुतला कुर्ते में होगा। इसमें वे नमस्ते की मुद्रा में होंगे। म्यूजियम के प्रवक्ता ने बताया के मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं। वे टि्वटर पर बराक अोबामा के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। प्रत्येक पुतले के निर्माण पर चार महीने का समय और डेढ लाख पाउंड यानि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इन पुतलों का अनावरण अप्रैल तक कर दिया जाएगा। हालांकि यह तय नहीं है कि पीएम मोदी इन पुतलों का अनावरण करेंगे या नहीं। जल्द ही दिल्ली में मैडम तुसाद का म्यूजियम खोला जाएगा।