Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी का ये इशारा पाक को चुभेगा, 'स्माइलिंग बुद्धा' से जुड़ा दिलचस्प कनेक्शन जिसका पीएम ने किया जिक्र

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 13 May 2025 10:17 AM (IST)

    भारत के पहले परमाणु परीक्षण के 50 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी ने यह भी कहा कि शांति के लिए शक्ति जरूरी है और भारत अपनी रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। उन्होंने आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की बात भी कही।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने इशारो-इशारों में पाक को चेताया। (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत द्वारा आपरेशन 'बुद्ध मुस्कुराये' के तहत किए गए पहले परमाणु परीक्षण के पांच दशक बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में यह चेतावनी देने के लिए बुद्ध पूर्णिमा का ही दिन चुना कि इस्लामाबाद के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1974 में पहला परमाणु परीक्षण तब बुद्ध पूर्णिमा थी 

    भारत ने 1974 में जब पहला परमाणु परीक्षण किया था उस दिन बुद्ध पूर्णिमा थी। इसी प्रकार 11 मई 1998 को जब दोबारा परमाणु परीक्षण किया गया तो उस दिन भी बुद्ध पूर्णिमा थी। भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण का कूट नाम यद्धपि आपरेशन शक्ति था किंतु इसे 'बुद्ध दोबारा मुस्कुराये' नाम से याद किया जाता है।

    इंदिरा गांधी को भेजा गया था संदेश

    "बुद्ध मुस्कुराये" यह कोड संदेश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को तब भेजा गया था जब भारत ने 18 मई 1974 को राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज में सफलतापूर्वक अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था। यह तारीख बुद्ध पूर्णिमा थी। इसलिए, कोडनेम दिया गया।

    शांति के साथ शक्ति दिखाना भी जरूरी

    आपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र किया और कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।

    आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगाः मोदी

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं। मोदी ने पूरी दृढ़ता और चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ अभियान को केवल स्थगित किया है तथा भविष्य उनके व्यवहार पर निर्भर करेगा।