राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पुतिन तक, पीएम मोदी ने साझा की 2024 से जुड़ी खास फोटो; आप भी देखें
2025 का स्वागत करने को पूरी दुनिया तैयार है। साल 2024 अलविदा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल से जुड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और पटना साहिब गुरुद्वारा में सेवा करने की तस्वीरों को साझा किया। पीएम मोदी की इन तस्वीरों में देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2025 का स्वागत करने को पूरी दुनिया तैयार है। साल 2024 अलविदा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल से जुड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और पटना साहिब गुरुद्वारा में सेवा करने की तस्वीरों को साझा किया। पीएम मोदी की इन तस्वीरों में देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली।
प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीर की साझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीर साझा की। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव को भी याद किया।
उन्होंने प्रचार के दौरान अपनी एक तस्वीर साझा की। साल 2024 में केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। हालांकि भाजपा अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो सकी। पीएम मोदी ने कच्छ में इस बार सैनिकों के साथ दिवाली बनाई थी। उन्होंने इस लम्हे को भी याद किया।
पुतिन और जेलेंस्की का जिक्र
पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के साथ अपनी कई तस्वीरों को साझा किया। यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा को भी याद किया। एक फोटो में पीएम मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल एक ट्रेन में बैठे हैं। यह ट्रेन पोलैंड से यूक्रेन जा रही है।
फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की एक फोटो देखने को मिली। इसमें वह इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई के बारे में समझा रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मोदी ने एक तस्वीर साझा की। जेलेंस्की के साथ भी उनकी एक फोटो देखने को मिली।
क्वाड बैठक को भी किया याद
अमेरिका में इसी साल क्वाड की बैठक हुई थी। पीएम मोदी ने क्वाड नेताओं के साथ बिताए पलों को भी याद किया। उन्होंने इटली में हुई पोप फ्रांसिस से मुलाकात और बिल गेट्स के साथ तस्वीर को साझा किया।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि 2024 में कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इन्हें इस वीडियो में शानदार ढंग से दर्शाया गया है। हम 2025 में और भी अधिक मेहनत करने और विकसित भारत के अपने सपने को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। यहां क्लिक करके आप अन्य फोटो देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।