Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Fanfest India 2023: PM मोदी ने स्वच्छता का दिया मंत्र, बोले- हम सब मिलकर ला सकते हैं बड़ा परिवर्तन

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:55 PM (IST)

    YouTube Fanfest India 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले 15 सालों से यूट्यूब से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा मैं भी 15 साल से यूट्यूब चैनल के जरिए देश-दुनिया से जुड़ा रहता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं।

    Hero Image
    यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। (फोटो- एएनआई)

    नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023 को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले 15 सालों से यूट्यूब से जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं भी 15 साल से यूट्यूब चैनल के जरिए देश-दुनिया से जुड़ा रहता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने देश की बहुत बड़ी आबादी के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने यूट्यूबर्स से की बात

    पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं देश की इतनी बड़ी क्रिएटिव कम्यूनिटी के बीच में हूं तो मेरा मन करता है कि मैं आपसे कुछ विषयों पर बात करूं। ये विषय ऐसे हैं जो जन आंदोलन से जुड़े हुए हैं। देश की जनता की शक्ति इनकी सफलता का आधार है।

    पीएम मोदी ने स्वच्छता मिशन पर दिया जोर

    प्रधानमंत्री ने आगे स्वच्छता मिशन पर जोर देते हुए कहा कि हम सब की प्राथमिकता स्वच्छता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए।