Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अगर सफल होना है तो...' PM मोदी ने युवाओं को किस चीज से बचने की दी नसीहत?

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 06:00 PM (IST)

    दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने युवाओं को विकसित भारत का अर्थ भी समझाया। उन्होंने कहा कि जब भारत आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा तो वो विकसित भारत कहलाएगा। पीएम ने आगे कहा अगले दशक के अंत तक हम 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

    Hero Image
    यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रतिभागियों से पीएम मोदी ने की बातचीत।(फोटो सोर्स: एएनआई)

     आईएएनएस, नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने  विकसति भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रतिभागियों से बातचीत की। रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में  आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत यंग लीडर्स डायलॉग, विकसित भारत को आकार देने के लिए बिल्कुल सही मंच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास युवा और नई पीढ़ी में है।  स्वामी जी कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे, जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था, मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है, मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है।

    पीएम मोदी ने समझाया 'विकसित भारत' का अर्थ

    पीएम मोदी ने युवाओं को 'विकसित भारत' का अर्थ भी समझाया। उन्होंने कहा कि जब भारत आर्थिक , सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा तो वो विकसित भारत कहलाएगा। जहां इकोनॉमी भी बुलंद होगी और इकोलॉजी भी समृद्ध होगी। जहां अच्छी कमाई और पढ़ाई के ज्यादा-से-ज्यादा अवसर होंगे। जहां दुनिया की सबसे बड़ी युवा स्किल्ड मैन पावर होगी। जहां युवाओं के पास अपने सपने पूरा करने के लिए खुला आसमान होगा।

    पीएम मोदी ने आगे कहा," अगले दशक के अंत तक हम (भारत) 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के आंकड़े को पार कर जाएंगे।'

    कंफर्ट जोन से बाहर निकलें युवा: पीएम मोदी

    उन्होंने युवाओं को आत्मसंतुष्टि के खिलाफ चेतावनी देते हुए अपने आराम क्षेत्र (कंफर्ट जोन)  से बाहर निकलने का आग्रह किया।

    उन्होंने कहा कि कंफर्ट जोन खतरनाक हो सकते हैं। प्रगति के लिए रिस्क लेने और सीमाओं को पार करने की आवश्यकता होती है। इस संवाद में भाग लेने वाले युवाओं ने पहले ही अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर यहां आकर यह प्रदर्शित कर दिया है। यह जीवन मंत्र आपको सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।''

    'हम जरूर एक विकसित राष्ट्र बनेंगे'

     पीएम मोदी ने कहा, ''दुनिया की कई बड़ी कंपनियां भारतीय युवाओं द्वारा चलाई जा रही हैं। भारतीय युवाओं की क्षमता की पूरी दुनिया प्रशंसा करती है। उन्होंने कहा, ''हमारे पास 25 साल का स्वर्णिम काल है, अमृत काल है और मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएगी।''

    प्रधानमंत्री ने आयोजन स्थल, भारत मंडपम के महत्व का जिक्र करते हुए कहा, " कुछ दिनों पहले इसी भारत मंडपम में  विश्व नेता वैश्विक विकास पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे। आज,मेरे युवा नेता भारत के अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप को आकार दे रहे हैं।" 

    यह भी पढ़ें: क्या है भारत मंडपम? जो जी-20 समिट के बाद बना दिल्ली का नया लोकप्रिय पर्यटन स्थल