Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''भारत के लोकतंत्र की सफलता से आहत कुछ लोगों ने ली है काला टीका लगाने की जिम्मेदारी'', पीएम मोदी का करारा जवाब

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:49 PM (IST)

    पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब कोई शुभ कार्य हो रहा होता है तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है इसलिए जब इतनी सारी शुभ चीजें हो रही हैं तो कुछ लोगों ने यह काला टीका लगाने की जिम्मेदारी ले ली है। Photo- AP

    Hero Image
    पीएम मोदी ने विपक्षियों को दिया करारा जवाब।

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है। इसीलिए, वे लोग देश में लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। लोकतंत्र पर हमला करने के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब देश भरोसे और संकल्प से भरा हो और दुनिया के बुद्धिजीवी भारत को लेकर आशावादी हों तो निराशा की बातें, देश को गलत तरीके से दिखाने और देश के मनोबल को ठेस पहुंचाने की बातें भी होती हैं।

    कुछ लोग लगा रहे हैं काला टीका- पीएम

    पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब कोई शुभ कार्य हो रहा होता है, तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है, इसलिए जब इतनी सारी शुभ चीजें हो रही हैं, तो कुछ लोगों ने यह काला टीका लगाने की जिम्मेदारी ले ली है। बता दें कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज में भारत को लेकर विविदित बयान दिया था, जिसके बाद पीएम मोदी की यह टिप्पणी आई है।

    विपक्ष को पीएम मोदी का करारा जवाब

    राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भाजपा उनपर हमलावर है और राहुल गांधी से विदेशी धरती पर विवादित टिप्पणी के लिए माफी की मांग कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि लोकतंत्र उद्धार कर सकता है। उन्होंने कहा, 'भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है और इसलिए वे इस पर हमला कर रहे हैं।'

    भारत अपने उद्देश्यों को कर रहा पूरा

    पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस तरह के हमलों के बावजूद भारत अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले घोटाले सुर्खियां बनते थे, लेकिन अब उनके खिलाफ कार्रवाई की खबरें आ रही हैं।

    तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था

    प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सरकारें अपनी क्षमता के अनुसार काम करती हैं और उन्हें नतीजे मिलते हैं, लेकिन उनकी सरकार नए परिणाम चाहती है और अलग गति और पैमाने पर काम करती है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।