Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Speech: लाल किले से की गई घोषणाओं को पूरा करने में जुटे PM मोदी, अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 03:18 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech Reviews Meeting) ने अपने लाल किले के भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के आवास के लिए किफायती लोन और घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने का उल्लेख किया था।

    Hero Image
    लाल किले से की गई घोषणाओं को पूरा करने में जुटे PM मोदी (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi Speech Reviews Meeting: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। ये बैठक पीएम मोदी ने इस साल अपने लाल किले के भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए बुलाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण के दौरान गरीबों और मध्यम वर्ग के आवास के लिए किफायती ऋण लागू करने की बात कहीं थी। इसके अलावा उन्होंने घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया था।

    कई वरिष्ठ अधिकारी हुए बैठक में शामिल 

    बयान में कहा गया है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री ने योजनाओं को लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की। पीएम मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा इस बैठक में शामिल होने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में से थे। 

    यह भी पढ़े: Teesta flood: बाढ़ वाली जगह पर 150 मजदूर कर रहे थे काम, समय रहते अधिकारियों ने बचाया

    यह भी पढ़े: 'MGNREGA के तहत काम की मांग दबाने की कोशिश कर रही केंद्र', कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप