PM Modi Speech: लाल किले से की गई घोषणाओं को पूरा करने में जुटे PM मोदी, अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech Reviews Meeting) ने अपने लाल किले के भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के आवास के लिए किफायती लोन और घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने का उल्लेख किया था।

एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi Speech Reviews Meeting: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। ये बैठक पीएम मोदी ने इस साल अपने लाल किले के भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए बुलाई है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण के दौरान गरीबों और मध्यम वर्ग के आवास के लिए किफायती ऋण लागू करने की बात कहीं थी। इसके अलावा उन्होंने घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया था।
कई वरिष्ठ अधिकारी हुए बैठक में शामिल
बयान में कहा गया है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री ने योजनाओं को लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की। पीएम मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा इस बैठक में शामिल होने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में से थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।