Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Parliament: पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किया 75 रुपये का सिक्का, पढ़ें इसकी खासियत

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 28 May 2023 02:23 PM (IST)

    New Parliament प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन किया था। साथ ही उन्होंने सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया।

    Hero Image
    New Parliament: पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी किया 75 रुपये का सिक्का (फोटो एएनआइ)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया। इस दौरान उन्होंने विशेष स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। बता दें कि देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है 75 रुपये के सिक्के की खासियत

    दरअसल, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार है। इसका मानक वजन 35 ग्राम है। सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष है और इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ है। उसके बाईं ओर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' शब्द लिखा हुआ है। सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य '75' भी लिखा हुआ है।

    साथ ही संसद परिसर की तस्वीर के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंक में वर्ष '2023' लिखा हुआ है। सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र है और सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में 'संसद संकुल' लिखा है। निचली परिधि पर अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट काम्प्लेक्स' लिखा है।

    चांदी-तांबा से मिलकर बना है 75 रुपये का सिक्का

    बता दें कि 200 सेररेशन वाला सिक्का 50 फीसद चांदी, 40 फीसद तांबा, 5 फीसद निकेल और 5 फीसदी जिंक से बना है। पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड इरविन ने किया था। नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 300 सदस्यों के बैठने की क्षमता है। संसद के पुराने भवन में लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान था।

    पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक 'सेंगोल' को स्थापित किया था। इसके अलावा पीएम ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल वर्करों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।