Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: लाल किले से पीएम मोदी ने दिया अब तक का सबसे लंबा भाषण, इंदिरा गांधी का भी तोड़ दिया ये रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:40 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। उन्होंने 12वीं बार लाल किले से भाषण दिया जो 103 मिनट तक चला। यह लाल किले से किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा भाषण है। प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर सबसे अधिक बार झंडा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में तीसरे स्थान पर हैं।

    Hero Image
    लाल किले से पीएम मोदी का ऐतिहासिक भाषण स्वतंत्रता दिवस पर नया रिकॉर्ड। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के नाम संबोधन दिया। लाल किला से पीएम मोदी ने 12वीं बार देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी के नाम लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल पीएम मोदी ने लाल किला से कुल 103 मिनट लंबा भाषण दिया है। ये लाल किला से दिया गया किसी भी पीएम का सबसे लंबा भाषण है। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2024 में 98 मिनट का भाषण दिया था।

    12 बार लाल किला पर फहराया झंडा

    स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर सबसे अधिक बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में पीएम मोदी तीसरे स्थान पर हैं। अभी तक भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम 17 बार ध्वज फहराने का रिकॉर्ड है। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम है, जिन्होंने 16 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।

    पीएम मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का ये रिकॉर्ड

    पीएम मोदी ने आज 12वीं बार लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करने के साथ इंदिरा गांधी का रिकार्ड तोड़ दिया। इस तरह पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर आ गए, जिन्होंने लगातार 17 स्वतंत्रता दिवस भाषण दिए थे।

    बता दें कि इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक, और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक पीएम पद पर रहीं। इस दौरान इंदिरा गांधी ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के रूप में 16 भाषण दिए, जिनमें से 11 लगातार थे। हालांकि, इस रिकॉर्ड तोड़ते हुए पीएम मोदी ने लगातार 12 बार लाल किला से भाषण दिया है।

    यह भी पढ़ें: 79th Independence Day 2025: 'भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा', लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

    यह भी पढ़ें: 'प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है...', किश्तवाड़ जैसी आपदाओं पर लाल किले से बोले PM मोदी, पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन