Coldplay कॉन्सर्ट ने खींचा पीएम मोदी का भी ध्यान, बोले- इसमें स्कोप तो बहुत है...
PM Modi Reacts on Coldplay Concerts प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्डप्ले जैसे हाई-प्रोफाइल कॉन्सर्ट की सफलता का जिक्र करते हुए भारत की कॉन्सर्ट अर्थव्यवस्था की विशाल क्षमता का जिक्र किया। उन्होंने भुवनेश्वर के एक इवेंट में कहा कि मुझे उम्मीद है कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और निजी सेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करेंगे। आजकल दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत आना चाहते हैं।

एएनआई, भुवनेश्वर। ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले (coldplay concert) भारत में 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' टूर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई और अहमदाबाद में परफॉर्म किया। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की चर्चा चल रही थी। सोशल मीडिया पर मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित कॉन्सर्ट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने आज (28 जनवरी) कोल्डप्ले बैंड का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कोल्डप्ले का क्यों किया जिक्र?
पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी, ये इस बात का प्रमाण का है की लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना स्कोप है। आज भारत में कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर भी बढ़ रहा है। यह देश कॉन्सर्ट का बहुत बड़ा कंज्यूमर है।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और निजी सेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करेंगे। आजकल दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत आना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"यह एक ऐसा देश है, जिसकी संगीत, डांस और स्टोरीटेलिंग की बड़ी विरासत रही है। यहां कॉन्सर्ट इकोनॉमी की बहुत संभावनाएं हैं। बीते 10 सालों में लाइव इवेंट्स और कॉन्सर्ट का चलन बढ़ा है।
#WATCH | Bhubaneswar | At Utkarsh Odisha – Make in Odisha Conclave 2025, PM Narendra Modi says, "You must have seen fabulous pictures of Coldplay concert organised in Mumbai and Ahmedabad. It shows that India has a massive scope for live concerts. Big artists from around the… pic.twitter.com/Gw9UMZ8EV2
— ANI (@ANI) January 28, 2025
'येल्लो' गाने से कोल्डप्ले ने मचाई धूम
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश ऑल्टरनेटिव रॉक बैंड जिसे सिंगर क्रिस मार्टिन और गिटारवादक जॉनी बकलैंड ने साल 1996 में बनाया था। इस बैंड में मूल रूप से चार आर्टिस्ट हैं। इन चारों का नाम, क्रिस मार्टिन, गाए बेर्रिमेन, जॉनी बकलैंड, विल चैंपियन है। सन् 2000 में बैंड द्वारा तैयार किया गया गाना 'येल्लो' ने दुनियाभर में धूम मचा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।