'लोकतंत्र के प्रति मनमोहन सिंह की प्रतिबद्धता प्रेरणादायी', प्रधानमंत्री मोदी ने की पूर्व पीएम की जमकर तारीफ
राजनीतिक तल्खियों को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की जमकर सराहना की और कहा कि जब भी देश में लोकतंत्र की चर्चा होगी तब लोकतंत्र में उनके योगदान को भी याद किया जाएगा। लोकतंत्र के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान प्रेरणादायी है। इस मौके पर व्हील चेयर से उनके संसद पहुंचने की घटना को भी याद किया।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राजनीतिक तल्खियों को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की जमकर सराहना की और कहा कि जब भी देश में लोकतंत्र की चर्चा होगी तब लोकतंत्र में उनके योगदान को भी याद किया जाएगा। लोकतंत्र के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान प्रेरणादायी है।
इस मौके पर व्हील चेयर से उनके संसद पहुंचने की घटना को भी याद किया। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूके और उनकी ओर से अपने दस सालों के काम-काज को लेकर लाए गए ब्लैक पेपर को काला टीका बताया है। उन्होंने कहा कि उनके दिव्य और भव्य कामों को किसी की नजर न लगे इसलिए कांग्रेस पार्टी ने काला टीका किया है।
पीएम मोदी राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे करीब 68 सदस्यों के विदाई के मौके पर बोल रहे थे। इनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मोदी सरकार के नौ मंत्री भी शामिल है। इसके साथ ही इनमें वह पांच महिला सांसद भी शामिल है, जो मौजूदा समय में राज्यसभा में उपसभापति के पैनल में है। इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों ने राज्यसभा से जुड़े अपने खट्टे- मीठे अनुभवों को साझा किया।
सेवानिवृत्त होने वाले सभी सदस्यों को इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा एक जीवंत विश्वविद्यालय है ऐसे में यहां से निकलने वाले सांसद जहां भी रहेंगे अपनी चमक बिखेरेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई बच्चा अच्छा काम करता है। अच्छे कपड़े पहन लेता है, तो उसे काला टीका कर दिया जाता है। आज देश दस साल में समृद्धि के नए शिखर को छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है। ऐसे में आज काला टीका लगाने का प्रयास किया है। ऐसे में खरगे जी ने जो प्रयास किया है, उसका स्वागत करता हूं। मैं सोच रहा था कि सब काले कपड़े में आएगे, लेकिन वह काले पेपर तक ही आ पाए।
राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों को विदाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पीएम मोदी कांग्रेस के जिन दस सालों के कार्यकाल को लेकर श्वेत पत्र लेकर आयी है, उस कालखंड के पीएम रहे मनमोहन सिंह के कामों की उन्होंने सराहना भी की है।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार को विधेयक को पारित करने में जल्दबाजी से बचना चाहिए, बल्कि जो भी विधेयक लाए जाए उन्हें संसदीय समितियों में पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही लाया जाए। इससे बार-बार संशोधन की जरूरत नहीं पडेगी। इस मौके पर जया बच्चन, वंदना चाव्हाण, कांता करदम, सोनल मानसिंह, यमी याज्ञनिक व मनसुख मांडविया आदि मौजूद ने अपने विचार रखे।
देवगौड़ा ने खरगे से पूछा- क्या आपकी पार्टी आपके पीएम बनने को बर्दाश्त करेगी?
पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से अपनी नजदीकियों का जिक्र करते हुए सवाल किया क्या आपकी पार्टी आपके पीएम बनने को बर्दाश्त करेगी। साथ ही भाजपा से दोस्ती के अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को जवाब भी किया और कहा कि कुछ कांग्रेसियों के हाथों अपनी पार्टी को बर्बाद होने से बचाने के लिए उन्होंने भाजपा का साथ पसंद किया।
उन्होंने इस मौके पर यह दावा किया कि वह अपने बेटे की जगह कर्नाटक का मुख्यमंत्री खरगे को ही बनना चाहते थे लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने इससे सहमत नहीं हुआ और इस बात पर जोर दिया कि कुमारस्वामी को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।