'एक्स' पर PM मोदी का जलवा, भारत में बीते 30 दिनों में सबसे ज्यादा पसंद किए 10 ट्वीट में से 8 प्रधानमंत्री के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक्स' पर लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 30 दिनों में भारत में सबसे ज्यादा लाइक किए गए 10 ट्वीट् ...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के गीता भेंट की। (X- @narendramodi)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक्स' पर जबरदस्त लोकप्रियता है, इसका सबूत इस बात से मिलता है कि बीते 30 दिनों में भारत में जिन 10 ट्वीट्स पर पर सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं, उनमें से 8 ट्वीट पीएम मोदी के हैं। इन 10 ट्वीट में किसी किसी अन्य राजनेता का कोई ट्वीट शामिल नहीं है।
पीएम मोदी का वह पोस्ट जिसमें उन्होंने भारत दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हिंदू धर्मग्रंथ, भगवद गीता की एक कॉपी भेंट की थी, उसे सबसे ज्यादा एंगेजमेंट मिला। इस पोस्ट को 6.7 मिलियन लोगों तक पहुंचा और 231K लाइक्स मिले।
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/D2zczJXkU2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
पुतिन का दिल्ली में स्वागत
एक और पोस्ट, जिसमें PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का दिल्ली में स्वागत किया था, उसे भी काफी रिएक्शन मिले। इस पोस्ट को 10.6 मिलियन यूजर्स तक पहुंचा और 214K लाइक्स मिले।
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह पर PM मोदी के पोस्ट को भी काफी आकर्षित मिला, जिसे 140K लाइक्स मिले और 3.1 मिलियन यूजर्स तक पहुंचा।
To witness the Dharma Dhwajarohan Utsav at Shri Ram Janmabhoomi Mandir is a moment crores of people in India and the world have waited for. History has been made in Ayodhya and this inspires us even more to walk the path shown by Prabhu Shri Ram. pic.twitter.com/3K9j6CQS68
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2025
पीएम मोदी ने ध्वजारोहण समारोह पर लिखा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वजारोहण उत्सव देखना एक ऐसा पल है जिसका भारत और दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने इंतजार किया था। अयोध्या में इतिहास रचा गया है और यह हमें प्रभु श्री राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने के लिए और भी प्रेरित करता है।
ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को बधाई
PM मोदी ने ब्लाइंड महिला T20 विश्व कप में भारत की जीत पर बधाई संदेश दिया, जिसे 147K लाइक्स मिले और 5.5 मिलियन यूजर्स तक पहुंचा।
Congratulations to Indian Blind Women’s Cricket Team for creating history by winning the inaugural Blind Women’s T20 World Cup! More commendable is the fact that they stayed unbeaten in the series. This is indeed a historic sporting achievement, a shining example of hardwork,… pic.twitter.com/wARpvRRoIm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
पीएम मोदी को अब तक 29 देशों से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिल चुके हैं, जो एक दुर्लभ उपलब्धि है और यह उनके व्यक्तिगत राजनयिक प्रयासों और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
पुरस्कार मिलने के बाद आभार व्यक्त करते हुए, पीएम मोदी ने सुल्तान हैथम बिन तारिक को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान "भारत और ओमान के लोगों के बीच स्नेह और विश्वास का प्रतीक है।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।