PM Modi Podcast: जब चीनी राष्ट्रपति ने पीएम से कहा- आपका मेरा खास नाता, मोदी ने चिनफिंग से बातचीत के खोले राज
PM Modi Podcast पीएम मोदी ने आज अपने पहले पॉडकास्ट में कई सारी अहम बातें कहीं। स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पीएम ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के गुजरात दौरे पर भी बात की। पीएम ने कहा कि जब वो पहली बार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का फोन आया। पीएम ने उस दौरान क्या बातचीत हुई उस बारे में भी बताया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Nikhil Kamath Podcast प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने पहले पॉडकास्ट में कई सारी अहम बातें कहीं। उद्यमी और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' में बातचीत करते हुए पीएम ने राजनीति से लेकर कई और विषयों पर भी बातचीत की।
निखिल कामथ ने पॉडकास्ट में PM Modi से उनकी राजनीति में एंट्री से लेकर पढ़ाई लिखाई के बारे में भी बात की।
पीएम मोदी से चिनफिंग का खास नाता
पॉडकास्ट में पीएम ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के गुजरात दौरे पर भी बात की। पीएम ने बताया कि जब वो पहली बार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का फोन आया। उन्होंने बताया कि चिनफिंग ने कहा कि वो मिलने के लिए गुजरात आना चाहते हैं और खासकर आपके गांव में जाना चाहते हैं।
इसके बाद चिनफिंग ने कहा कि आपका और मेरा एक खास नाता है। पीएम मोदी ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्या है तो चिनफिंग ने कहा कि चाइनीज फिलोसोफर ह्वेनसांग सबसे ज्यादा समय आपके गांव में रहे थे और वापस आकर वो चीन स्थित मेरे गांव में रहे थे। चिनफिंग ने कहा कि इसी कारण मैं वो गांव जाना चाहता हूं।
कामथ बोले- मुझे घबराहट हो रही
वीडियो में कामथ कहते हैं, ''मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।'' इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ''यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।'' पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!''
प्रजातंत्र को सोशल मीडिया से ताकत मिली
पीएम ने आगे कहा कि सत्य को धरातल पर होने चाहिए। दिल में पाप नहीं होना चाहिए। सार्वजनिक जीवन में संवदेशनशील होना चाहिए। तभी किसी को भला कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि पहले गिने-चुने जानकारी देते थे और सब उसी को सत्य मानते थे। आज आपके पास कई स्रोत हैं। आप वेरिफाई कर सकते हैं। इसलिए प्रजातंत्र को सोशल मीडिया से ताकत मिली है।
पीएम ने कहा कि पहले मैं संगठन का काम करता था और तब मुझे गालियां पड़ती थीं। प्रिंट की जितनी ताकत थी, वो मेरे पीछे पड़ी थी। आज का नौजवान इन चीजों को वेरिफाई करता है।
आजकल के बच्चे स्पेस की जानकारी रखते हैं। चंद्रयान की सफलता ने देश के बच्चों में क्रांति ला दी। सोशल मीडिया ने नए जनरेशन के लिए नई ताकत पैदा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।