Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Podcast: 'अब मेरा कोई दोस्त नहीं...' पीएम मोदी बोले- तू कहने वाले केवल एक ही थे

    PM Modi Podcast Video पीएम मोदी ने आज अपने पहले पॉडकास्ट शो में कई अनसुनी बातें बताईं। पॉडकास्ट में बोलते हुए पीएम ने अपने बचपन के दोस्तों के बारे में भी बताया। पीएम ने कहा कि उनका बचपन के दोस्तों के साथ कोई संपर्क नहीं रह पाया। उन्होंने कहा कि मुझे बचपन में ही अपना घर छोड़ना पड़ा था जिसके चलते मैं अपने स्कूली दोस्तों से संपर्क नहीं रख सका।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    PM Modi Podcast Video पॉडकास्ट में पीएम ने बताई कई नई बातें। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार पॉडकास्ट के जरिए लोगों के सामने अपने दिल की बात रखी। जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में बोलते हुए पीएम मोदी ने अपने बचपन के दोस्तों के बारे में भी बातचीत की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा कोई दोस्त नहीं बचाः पीएम मोदी

    पीएम ने कहा कि उनका बचपन के दोस्तों के साथ कोई संपर्क नहीं रह पाया। उन्होंने कहा कि मुझे बचपन में ही अपना घर छोड़ना पड़ा था, जिसके चलते मैं अपने स्कूली दोस्तों से संपर्क नहीं रख सका। पीएम ने कहा कि जब मैं पहली बार सीएम बना तो मेरे मन में आया कि क्यों न अपने स्कूली दोस्तों को बुलाया जाए। 

    उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा ही किया और 35 दोस्त आए भी, लेकिन उनमें दोस्ती नहीं दिखी। पीएम ने कहा कि मुझे मजा नहीं आया, क्योंकि मैं उनमें अपना दोस्त खोज रहा था, लेकिन वो मुझे मुख्यमंत्री के तौर पर ही देख रहे थे। पीएम ने कहा कि ये खाई आगे भी नहीं पटी और मुझे कोई भी तू कहने वाला नहीं था। 

    अब कोई तू कहने वाला नहीं

    पीएम ने आगे कहा कि मुझे अब कोई तू कहने वाला नहीं बचा है, क्योंकि अब मुझे हर कोई औपचारिक और सम्मानजनक रूप से ही संबोधित करते हैं। पीएम ने बताया कि उनके एक टीचर थे, रासबिहारी मणियार जो हमेशा चिट्ठी लिखते हुए तू बोलते थे। पीएम ने कहा कि हाल ही में 94 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, जिसके बाद कोई तू कहने वाला नहीं बचा।

    मैं कभी बुरे इरादे से कुछ नहीं करूंगाः पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उनके जीवन का मंत्र है कि कभी भी बुरे इरादे से कुछ भी "गलत" नहीं करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मनुष्य गलतियां करता ही है, लेकिन यह बुरे इरादे से काम करने की कीमत पर नहीं होना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने एक भाषण दिया, जिसमें मैंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटूंगा और मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा, लेकिन मैं भी इंसान हूं भगवान नहीं जो गलतियां कर सकता है।

    पीएम ने कहा कि हम भी राजनीति में है, लेकिन हमेशा 'राष्ट्र प्रथम' की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं दूसरे राजनेताओं की तरह नहीं हूं, लेकिन मुझे भी मजबूरी में चुनावी भाषण देना पड़ता है।