पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, देश कर रहा नमन
देश में अकाल के दौरान लोगों से एक दिन का व्रत रखने की अपील करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।
नई दिल्ली। जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 112वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा देश लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर रहा है। पीएम ने विजयघाट पर जाकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य भाजपा नेताओं ने महात्मागांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Delhi: PM Modi & other BJP leaders pay tribute to Mahatma Gandhi & Lal Bahadur Shastri at parliament pic.twitter.com/nz2jAbkpym
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन। Remembering Lal Bahadur Shastri ji on his birth anniversary. pic.twitter.com/i6CToD1Zur
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2016
Delhi: Former PM Manmohan Singh pays tribute to former Prime Minister #LalBahadurShashtri on his birth anniversary. pic.twitter.com/WMJuc6wBfX
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016
जब देश के कई हिस्सों में भयानक अकाल पड़ा था तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने देश के सभी लोगों को खाना मिल सके इसके लिए सभी देशवासियों से हफ्ते में 1 दिन व्रत रखने की अपील की थी।Remembering Shri Lal Bahadur Shashtri, the perfect example of simplicity and selflessness. https://t.co/syGlwZr4FQ
— Anish Jha (@Jha16anishjha) October 2, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।