PM Modi Speech: एक ही प्रोडक्ट हो रहा बार-बार लॉन्च, कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की आई नौबत; पीएम मोदी का तंज
कांग्रेस और गांधी परिवार (PM Modi Parliament Speech) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने न केवल संसद बल्कि विपक्ष और देश को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। देश ने वंशवाद की राजनीति के दुष्परिणामों का सामना किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Parliament Speech: 'एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में, कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मोहब्बत की दुकान' नारे पर कटाक्ष करते हुए टिप्पणी की है। बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में अपने विचार रखे।
विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने न केवल संसद बल्कि विपक्ष और देश को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। देश ने वंशवाद की राजनीति के दुष्परिणामों का सामना किया है और कांग्रेस ने भी इसका सामना किया है।
एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा से राज्यसभा में शिफ्ट हो गए हैं। गुलाम नबी आजाद परिवारवाद के कारण पूरी तरह से पार्टी से अलग हो गए। एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के प्रयास कांग्रेस की दुकान को बंद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि 'दुकान' उनका शब्द है, मेरा नहीं। भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए अपने राष्ट्रव्यापी अभियान में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बार-बार कहा है कि वह नफरत के बाजार में 'मोहब्बत की दुकान' खोलना चाहते हैं।
वंशवाद की राजनीति पर क्या बोले पीएम मोदी?
अपने वंशवाद की राजनीति के आरोप को दोहराते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के जवाबी हमलों से अपने सहयोगियों राजनाथ सिंह और अमित शाह का बचाव किया और कहा कि राजनाथ सिंह के बेटे उत्तर प्रदेश के विधायक हैं। वहीं, अमित शाह के बेटे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।