'मुझे सुसाइड बम दीजिए मोदी जी, मैं पाकिस्तान जाऊंगा', पहलगाम तनाव के बीच कर्नाटक के मंत्री का बयान वायरल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ उबाल है और हर कोई सरकार से यही मांग कर रहा है कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कर्नाटक के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीजेड जमीर खान का एक बयान इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खुद ही पाकिस्तान जाने की बात कही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ उबाल है और हर कोई सरकार से यही मांग कर रहा है कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच कर्नाटक के एक मंत्री का बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है।
कर्नाटक के मंत्री ने पीएम से की ये मांग
कर्नाटक के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीजेड जमीर खान का एक बयान इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद ही पाकिस्तान जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति देते हैं तो वे खुद ही सुसाइड बम बांधकर पड़ोसी देशे से जंग करने चले जाएंगे।
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह उन्हें अनुमति देते हैं तो वे युद्ध के लिए जाने को तैयार हैं। वह खुद पाकिस्तान को उड़ा देंगे।
जमीर खान ने कहा, "हम हिन्दुस्तानी हैं और पाकिस्तान का हमसे कभी कोई नाता नहीं रहा। पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन रहा है। अगर पीएम मोदी, अमित शाह और केंद्र सरकार मुझे अनुमति दे तो मैं जंग करने के लिए खुद पाकिस्तान जाने को तैयार हूं।"
'मुझे सुसाइड बम दीजिए'
कर्नाटक के मंत्री ने पीएम मोदी और अमित शाह से उन्हें एक सुसाइड बम देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, "मैं युद्ध के लिए पाकिस्तान जाऊंगा, पीएम मोदी और अमित शाह मुझे सुसाइड बम दें, मैं उसे अपने शरीर से बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा और उन पर हमला करूंगा।"
🚨 Karnataka Minister Zameer Ahmed says, “Let Modi-Shah give me a suicide bomb, I will tie it to my body, go to Pakistan & attack them.” pic.twitter.com/H5OEvEngop
— Right Arm Leftist (@rightarmleftist) May 3, 2025
इससे पहले जमीर अहमद खाने ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की और इस घटना को निर्दोष नागरिकों के खिलाफ घृणित और अमानवीय कृत्य बताया। उन्होंने कहा था कि हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए और उन्होंने केंद्र से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने का भी आह्वान किया था।
पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की गई थी जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा बैसरन मैदान में किए गए हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के एक गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।