Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Elephant Whisperers वाले कपल बोमन-बेली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, हाथी से भी मिले पीएम

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 03:02 PM (IST)

    The Elephant Whisperers प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु में ऑस्कर विजेता शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के सितारों बोमन और बेली से मुलाकात किया। पीएम मोदी ने बोमन और बेली के साथ फोटो भी खिचवाई और पीएम ने दोनों हाथियों से भी मिले।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने द एलीफैंट व्हिस्परर्स कपल बोमन-बेली से की मुलाकात

    मुदुमलाई, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के सितारों बोमन और बेली जोड़े से मुलाकात की। तस्वीरों में पीएम मोदी को दो अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है।

    पहली तस्वीर में, उन्हें जोड़े के साथ बातचीत करते हुए एक सफेद कुर्ता पायजामा और काली नेहरू जैकेट पहने देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर बोमन और बेली से मुलाकात के बारे में बताया। 

    और अगली तस्वीरों में उन्हें जंगल सफारी के लिए खाकी रंग की शर्ट, पैंट और टोपी पहने देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोमन और बेली कपल के साथ पोज देते पीएम मोदी। वह हाथी से भी मिले।

    कर्नाटक में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) की हुई शुरुआत

    अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, उन्होंने कर्नाटक में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) की शुरुआत की।

    पीएम मोदी ने 'प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के समारोह' का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने टाइगर रिजर्व के प्रबंधन प्रभावी मूल्यांकन के 5वें चक्र की सारांश रिपोर्ट 'अमृत काल का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन' का विमोचन किया।

    उन्होंने अखिल भारतीय बाघ अनुमान (5वां चक्र) की सारांश रिपोर्ट भी जारी की। पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। 

    मिला बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर

    डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस की एलिफेंट व्हिस्परर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है। ये एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक बुजुर्ग कपल बोमन और बेली, रघु नाम के एक छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। फिल्म में इनके बीच के बॉन्ड को दिखाया गया है। मार्च में आयोजित 2023 ऑस्कर में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए अकादमी पुरस्कार जीता, प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। फिल्म ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की जी रही है।