Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Rashtriya Bal Puraskar 2024: पुरस्कृत 19 बच्चों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, मुलाकात के समय खेल जैसे कई मुद्दों पर हुई रोचक चर्चा

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 09:57 PM (IST)

    एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सात लोककल्याण मार्ग स्थित पीएम के सरकारी आवास में 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए पुरस्कृत नौ लड़कों और दस लड़कियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किए।सभी बच्चों ने विशिष्ट पुरस्कार के लिए उनके चयन का ब्योरा दिया।पीएम मोदी और बच्चों ने बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेलों समेत संगीत संस्कृति जैसे मुद्दों पर बातें कीं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 (फोटो- @rashtrapatibhvn)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इस साल का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों से मुलाकात की। वीरता, कलात्मक प्रतिभा, अनूठी सोच और निष्काम सेवा के लिए सम्मानित 19 बच्चों से पीएम मोदी ने संगीत, संस्कृति, सौर ऊर्जा और खेल जैसे मुद्दों पर रोचक चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सात लोककल्याण मार्ग स्थित पीएम के सरकारी आवास में 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए पुरस्कृत नौ लड़कों और दस लड़कियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किए। सभी बच्चों ने विशिष्ट पुरस्कार के लिए उनके चयन का ब्योरा दिया।

    पीएम मोदी और बच्चों ने खेल समेत कई मुद्दों पर कीं बातें

    पीएम मोदी और बच्चों ने बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेलों समेत संगीत, संस्कृति जैसे मुद्दों पर बातें कीं। बच्चों ने पीएम से कई सवाल पूछकर बातचीत को बेहद रोचक बना दिया। इन सवालों के जवाब में पीएम मोदी ने संगीत के प्रति अपने विशेष लगाव का जिक्र किया और बताया कि इससे उन्हें ध्यान लगाने में कितनी मदद मिलती है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वोदय योजना का किया जिक्र

    उन्होंने हाल ही में लांच प्रधानमंत्री सर्वोदय योजना का जिक्र करते हुए बताया कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए ही उन्होंने सौर ऊर्जा पर पहल की थी। उन्होंने सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर 'पराक्रम दिवस' का आयोजन किया है। पुरस्कृत होने वाले प्रत्येक बच्चे को एक पदक, सटीर्फिकेट और उनके योगदान पर एक प्रशस्तीपुस्तिका मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण और काशी-जगन्नाथपुरी के कायापलट से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, भक्ति के रथ पर सवार भारत की इकॉनमी को मिलेगी रफ्तार!