Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुप्रीम कोर्ट ने भारत के लोकतंत्र को किया मजबूत', हीरक जयंती समारोह में PM मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय की ताकत का किया जिक्र

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 02:17 PM (IST)

    PM Modi सुप्रीम कोर्ट के हीरक जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक केंद्रित सूचना और प्रौद्योगिकी पहल का शुभारंभ किया। इस समारोह में शिरकत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भारत की वाइब्रेंट डेमोक्रेसी को मजबूत किया है। सात दशकों से भी लंबी इस यात्रा में सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम के हीरक जयंती समारोह में हिस्सा लिया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) सुप्रीम कोर्ट सभागार में डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (डिजी एससीआर) लॉंच किया।  

    सुप्रीम कोर्ट के हीरक जयंती समारोह (Diamond Jubilee Celebration) के दौरान प्रधानमंत्री नागरिक केंद्रित सूचना और प्रौद्योगिकी पहल का शुभारंभ करते हुए कहा,"सुप्रीम कोर्ट ने भारत के जीवंत लोकतंत्र को मजबूत किया है। भारत की आज की आर्थिक नीतियां कल के उज्ज्वल भारत का आधार बनेंगी। आज भारत में जो कानून बन रहे हैं, वे कल के उज्ज्वल भारत को और मजबूत करेंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले 25 वर्षों के लक्ष्य के साथ काम कर रही देश की कार्यपालक: पीएम मोदी 

    उन्होंने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भारत की वाइब्रेंट डेमोक्रेसी को मजबूत किया है। सात दशकों से भी लंबी इस यात्रा में सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। आज भारत की हर संस्था कार्यपालक हो या विधायकिया अगले 25 वर्षों को लक्ष्य लेकर काम कर रही है।  भारत के आज की आर्थिक नीतियां भारत के कल के उज्जवल भारत का आधार बनेगी।

    पीएम मोदी बोले- भारत के लोग 'इज ऑफ जस्टिस' के हकदार

    पीएम मोदी ने आगे कहा, ".आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है और दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है। आज भारत के लिए हर अवसर का लाभ उठाना जरूरी है। भारत के नागरिक 'इज ऑफ जस्टिस' (नागरिकों तक न्यया की आसान पहुंच) के हकदार हैं।

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि सुप्रीम इसका प्रमुख माध्यम है। देश की पूरी न्याय व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के गाइडेंस पर निर्भर है। भारत के अंतिम छोर तक सुप्रीम कोर्ट की पहुंच होनी चाहिए।

    पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के हिस्सा लेते हुए डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट, डिजिटल कोर्ट 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट को लॉन्च किए। 

    औपनिवेशिक आपराधिक कानूनों को खत्म करने पर क्या बोले पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ''औपनिवेशिक आपराधिक कानूनों को खत्म करके सरकार ने 'भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता', भारतीय न्याय संहिता और 'भारतीय साक्ष्य अधिनियम' की व्यवस्था शुरू की। इन बदलावों के कारण हमारी कानूनी पुलिसिंग और जांच प्रणाली में सुधार हुआ है।

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करता हूं कि वह भी इसी तरह की क्षमता निर्माण प्रक्रिया के लिए आगे आए। सरकार एक विश्वसनीय न्यायिक प्रणाली बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और कई निर्णय ले रही है। जन विश्वास विधेयक इसी दिशा में एक कदम है।इससे न्यायिक व्यवस्था पर अनावश्यक बोझ कम होगा।"

    यह भी पढ़ें: प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न से लेकर देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण..., पढ़ें सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी वाले दिन कब-कब हुई विशेष सुनवाई