Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन की बात में पीएम मोदी ने किया पोन मरियप्पन नाम के व्यक्ति का जिक्र, जानें कौन है ये शख्स

    मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के पोन मरियप्पन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि आज मन की बात में मैं आप सभी का परिचय एक ऐसे व्यक्ति के साथ कराने जा रहा हूं जिनमें एक अलग ही जनून हैं।

    By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Sun, 25 Oct 2020 05:33 PM (IST)
    पोन मरियप्पन जिनका जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में किया।

    नई दिल्ली, एएनआइ। मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के पोन मरियप्पन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि आज मन की बात में मैं आप सभी का परिचय एक ऐसे व्यक्ति के साथ कराने जा रहा हूं जिनमें एक अलग ही जनून हैं। ये जनूने दूसरों के लिए भी मददगार साबित हो रहा है क्योंकि ये रीडिंग और लर्निंग  की खुशियों को बांटना हैं। इनका नाम है पोन मरियप्पन। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तमिलनाडु के तूतीकोरिन में रहते हैं। ये एक हेयरड्रेसर हैं। गरीबी के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सलून का कारोबार शुरु किया। अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने किताबे रखनी भी शुरु कर दी। उनके सलून में 800 से ज्यादा किताबों का कलेक्शन हैं। इतना ही नहीं जो लोग किताबे पढ़ते हैं और फिर उसका फीडबैक देते हैं वह उन्हें 30 फीसद डिस्काउंट भी देते हैं।

    बता दे कि सबसे पहले मरियप्पन ने अपना ज्ञान को बढ़ाने के लिए अपने सलून में एक ऑडियो सिस्टम सेट किया था। जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध तमिल वक्ता सुगी शिवम, तमिलारुवी मनियन, भारती भास्कर और नेल्लई कन्नन की स्पीत को प्ले करके सुनते थे। इसी के साथ उनकी किताबें पढ़ना उनका शौक बन गया। इसके बाद उन्हें विचार आया कि किताबों को डिस्प्ले किया जाए और उन्हें इकट्ठा किया जाए।

    पोन मरियप्पन मानते हैं कि उन्हें ऐसा अवसर नहीं मिला की वह ऊंची शिक्षा प्राप्त करें लेकिन उन्हें एहसास हुआ है कि किताबें आपका ज्ञान बढ़िया माध्यम होती हैं। इसी कारण उन्होंने किताबों को इकट्ठा करना शुरु किया और स्कूली छात्रों और युवाओं को इसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जब उनकी दुकान में ग्राहक आते हैं तब इंतजार करने के दौरान वह किताबे पढ़ने के लिए कहते हैं। हालांकि, फोन का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति कई बार पोन मरियप्पन की इस बात से खफा भी हो जाते हैं।