Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यी, सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी वांग यी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के उपायों पर विचार किया। इससे पहले वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। (फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी अहम बैठक की। बता दें कि सीमा वार्ता में वांग और डोभाल दोनों ही अपॉइंटेड स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और सीमा पर शांति कायम करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले सोमवार को वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी।

    बता दें कि अगले हफ्ते SCO समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी चीन जाएंगे।

    दो देशों के बीच बना नया माहौल: अजीत डोभाल 

    वांग यी के साथ बैठक के बाद अजीत डोभाल ने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में रूस के कजान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात काफी सफल रही। इस मुलाकात के बाद दोनों देश एक नया ट्रेंड स्थापित करने में सफल रहे। इस मीटिंग के बाद दोनों देशों के रिश्तों को काफी मजबूती मिली। दोनों देशों के बीच एक नया माहौल बना है।

    यह भी पढ़ें- 'सीमा पर तैनात हमारी सेना...', NSA डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से डायरेक्ट कह दी ये बड़ी बात, पीएम मोदी का भी हो गया जिक्र