Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा देश बदल रहा है...', कश्मीर में मैच से लेकर UPSC परीक्षा तक; PM मोदी ने 'मन की बात' में क्या-क्या कहा?

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:58 AM (IST)

    Mann Ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने कश्मीर में मैच से लेकर UPSC परीक्षा तक के मुद्दों पर चर्चा की। पीएम ने पहाड़ों पर आफत भरी बारिश और भूस्खलन पर चिंता जताई।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 125वां एपिसोड। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। 2014 में शुरू हुए 'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 125वां एपिसोड था, जिसमें पीएम मोदी कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, जानें पीएम मोदी ने आज किन-किन मुद्दों पर अपनी बात रखी...

    1. प्राकृतिक आपदाओं का किया जिक्र

    पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत प्राकृतिक आपदाओं से की हैं। पहाड़ों पर बारिश आफत बन गई है। पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सारी डिटेल्स साझा की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि NDRF और SDRF की टीमों समेत सुरक्षाबलों ने दिन-रात मेहनत करके हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की है।

    2. जम्मू कश्मीर को मिलीं 2 उपलब्धियां

    पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू कश्मीर ने दो बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। पुलवामा के स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए और यहां डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। यह मैच रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था।"

    जम्मू कश्मीर की दूसरी उपलब्धि का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "देश में पहला खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील में हुआ। इसमें पूरे भारत से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया।"

    पीएम मोदी ने कहा, "एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना और देश की एकता, देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि जो खेलता है वो खिलता है।"

    3. UPSC में सफल न होने वालों को भी मिलेगी नौकरी

    सिविल सर्विस परीक्षा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कई नौजवान कड़ी मेहनत से परीक्षा पास करके सफलता हासिल करते हैं, लेकिन UPSC की एक कड़ी सच्चाई यह भी है कि हजारों नौजवान बहुत काबिल होते हैं, लेकिन मामूली अंतर से वो अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए "प्रतिभा सेतु" नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे युवाओं का डेटाबैंक मौजूद है। इस पोर्टल की मदद से प्राइवेट कंपनियां भी होनहार उम्मीदवारों को नौकरी दे सकती हैं।"

    4. शहडोल के खिलाड़ियों की जर्मनी में होगी ट्रेनिंग

    पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में बताया कि कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में उन्होंने मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित एक गांव में फुटबॉल क्रांति का जिक्र किया था, जिसे जर्मनी के एक बड़े कोच ने देखा और अब वो शहडोल के खिलाड़ियों को जर्मनी में फुटबॉल की ट्रेनिंग देना चाहते हैं।

    5. विश्वकर्मा जयंती की दी बधाई

    'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी है। इसी के साथ पीएम मोदी ने 'विश्वकर्मा योजना' के बारे में भी बताया है।

    6. ऑपरेशन पोलो पर की बात

    पीएम मोदी ने ऑपरेशन पोलो का जिक्र करते हुए कहा कि अगले महीने हम हैदराबाद लिब्रेशन डे भी मनाएंगे। लौह पुरुष सरदार पटेल ने सरकार को ऑपरेशन पोलो शुरू करने का आग्रह किया और रिकॉर्ड समय में सेना ने हैदराबाद को निजाम के अत्याचारों से मुक्त करवाकर इसे देश का हिस्सा बनाया।

    कहां सुन सकते हैं 'मन की बात'?

    'मन की बात' कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने स्पेस, साइंस, स्पोर्ट्स समेत कई चीजों पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी का भी जिक्र किया था।

    'मन की बात' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), दूरदर्शन और डीडी न्यूज पर लाइव देखने को मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के यूट्यूब और एक्स जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुना जा सकता है।

    विदेश दौरे पर पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। जापान के बाद पीएम मोदी SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंच गए हैं। 7 साल बाद पीएम मोदी ने चीन की धरती पर कदम रखा है। वहीं, पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी देखने को मिली है।

    अब दुनिया की नजरें SCO सम्मलेन पर टिकी हैं, जहां पीएम मोदी, जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक-साथ मंच साझा करते दिखाई दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'भारत ने ट्रंप को दिया झटका...', अमेरिका संग ट्रेड डील पर पूर्व वित्त सचिव का बड़ा खुलासा