Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात के बाद वाराणसी की सड़कों पर घूमे प्रधानमंत्री मोदी, विकास कार्यों का लिया जायजा

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 06:41 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधी रात के बाद वाराणसी की सड़कों पर दिखे। दरअसल पीएम शहर में विकास कार्यों ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधी रात के बाद वाराणसी की सड़कों पर घूमे प्रधानमंत्री मोदी, विकास कार्यों का लिया जायजा

     नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि पवित्र शहर के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचे का निर्माण कराना सरकार का प्रयास है। मंगलवार 12.52AM बजे प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया जिसमें लिखा, 'काशी में विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं। इस पवित्र शहर के लिए हर संभव बुनियादी सुविधाओं को निर्माण कराना हमारा प्रयास है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात के बाद काशी के विकासकार्योंं को देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।  

    इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। काशी में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक भी की। इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी थे। उन्होंने बताया कि यह मीटिंग सोमवार देर रात तक करीब 6 घंटे लंबी चली। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।

    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारिडोर के लोकार्पण के लिए काशी पहुंचे ही थे कि काशी दुनियाभर में ट्विटर पर छा गई। 'काशी विश्वनाथ धाम' हैशटैग को सात अरब बार देखा गया, जबकि साढ़े तीन लाख यूजर ने ट्वीट भी किया।काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप के लोकार्पण समारोह सोमवार को ऐतिहासिक उत्सव बन गया। ट्विटर पर काशी विश्वनाथ धाम हैशटैग दुनिया भर में घंटों ट्रेंड करता रहा।

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे  वाराणसी का जायजा ले रहे हैं।