आधी रात के बाद वाराणसी की सड़कों पर घूमे प्रधानमंत्री मोदी, विकास कार्यों का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधी रात के बाद वाराणसी की सड़कों पर दिखे। दरअसल पीएम शहर में विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे। प्रधानमंत्री ने इस बारे में ट्वीट भी किया।
नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि पवित्र शहर के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचे का निर्माण कराना सरकार का प्रयास है। मंगलवार 12.52AM बजे प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया जिसमें लिखा, 'काशी में विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं। इस पवित्र शहर के लिए हर संभव बुनियादी सुविधाओं को निर्माण कराना हमारा प्रयास है।'
Next stop…Banaras station. We are working to enhance rail connectivity as well as ensure clean, modern and passenger friendly railway stations. pic.twitter.com/tE5I6UPdhQ
आधी रात के बाद काशी के विकासकार्योंं को देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।
PM Narendra Modi also inspects Banaras Railway Station late Monday night
"We are working to enhance rail connectivity as well as ensure clean, modern and passenger friendly railway stations," tweets PM Modi
CM Yogi Adityanath also present with him. pic.twitter.com/haFXYANO3K
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। काशी में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक भी की। इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी थे। उन्होंने बताया कि यह मीटिंग सोमवार देर रात तक करीब 6 घंटे लंबी चली। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारिडोर के लोकार्पण के लिए काशी पहुंचे ही थे कि काशी दुनियाभर में ट्विटर पर छा गई। 'काशी विश्वनाथ धाम' हैशटैग को सात अरब बार देखा गया, जबकि साढ़े तीन लाख यूजर ने ट्वीट भी किया।काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप के लोकार्पण समारोह सोमवार को ऐतिहासिक उत्सव बन गया। ट्विटर पर काशी विश्वनाथ धाम हैशटैग दुनिया भर में घंटों ट्रेंड करता रहा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे वाराणसी का जायजा ले रहे हैं।
मध्यरात्रि में मोदी जी का भव्य स्वागत करता बनारस!
शिव की दासी।
मोदीमय काशी॥ pic.twitter.com/mWBhgs6OWu— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 13, 2021