Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी करेंगे तमिलनाडु का दौरा, किसानों के साथ मनाएंगे पोंगल

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 11:54 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु का दौरा करेंगे। वे 13 से 15 जनवरी तक राज्य में रहेंगे और किसानों के साथ पोंगल मनाएंग ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रधानमंत्री मोदी किसानों के साथ पोंगल मना सकते हैं। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। राज्य भाजपा सूत्रों के मुताबिक, वे 13 से 15 जनवरी तक तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु जाएंगे और किसानों के साथ पोंगल उत्सव मनाएंगे। यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी तमिलनाडु में किसानों के साथ पारंपरिक फसल उत्सव में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दौरा पार्टी के लिए ग्रामीण वोटरों तक पहुंच बनाने और तमिल संस्कृति से जुड़ाव दिखाने की बड़ी कोशिश माना जा रहा है। भाजपा नेता इसे चुनावी तैयारी का अहम हिस्सा बता रहे हैं।

    तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह दौरा खास तौर पर पोंगल के इर्द-गिर्द प्लान किया जा रहा है। पीएम मोदी किसानों के साथ उत्सव मनाकर ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। 

    एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, "चुनाव नजदीक आने पर किसानों के साथ पोंगल मनाना एक मजबूत राजनीतिक और सांस्कृतिक संदेश देगा।" पार्टी का मानना है कि इससे कृषि मुद्दों पर फोकस दिखेगा और तमिल परंपराओं से जुड़ाव मजबूत होगा।

     काशी तमिल संगमम 4.0 के समापन समारोह में भी हो सकते हैं शामिल

    दौरे के दौरान पीएम मोदी रामेश्वरम में काशी तमिल संगमम 4.0 के समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है।

    इसके अलावा, वे पुडुक्कोट्टई में भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के नेतृत्व वाले राज्यव्यापी अभियान 'तमिज़हागम थलाई निमिरा तमिज़ानिन पयनम' के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। ये दोनों आयोजन पार्टी की तमिल संस्कृति पर जोर देने की रणनीति का हिस्सा हैं।

    (समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ)


    यह भी पढ़ें: तमिलानाडु में विधानसभा चुनाव से पहले स्टालिन ने चला दांव, महिलाओं के लिए इस योजना का किया विस्तार