'आतंक का फन उठेगा तो कुचल देंगे', Indore Metro और दतिया सतना एअरपोर्ट के उद्धाटन के बाद बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हैं। इस दौरान उनका नारा शक्ति के द्वारा भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी उज्जैन घाट का भूमिपूजन करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में 'लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी का नारी शक्ति ने सिंदूर स्वागत किया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। कार्यक्रम के सारे सूत्र यानी सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं के हाथों में हैं। पीएम मोदी ने कई बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्मारक में एक डाक टिकट भी जारी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं मां भारती को, भारत की मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं। आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें-बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं।"
'सही अर्थ जनता की सेवा'
पीएम मोदी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई को लेकर कहा, "आज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती है। 140 करोड़ भारतीयों के लिए ये अवसर प्रेरणा का है, राष्ट्र निर्माण के लिए हो रहे भगीरथ प्रयासों में अपना योगदान देने का है। देवी अहिल्याबाई होल्कर कहतीं थी की शासन का सही अर्थ जनता की सेवा करना और उनके जीवन में सुधार लाना होता है।"
"देवी अहिल्याबाई कहती थी कि शासन का सही अर्थ जनता की सेवा करना और उनके जीवन में सुधार लाना होता है।आज का कार्यक्रम उनकी इस सोच को आगे बढ़ाता है। आज इंदौर मेट्रो की शुरुआत हुई है, दतिया और सतना भी अब हवाई सेवा से जुड़ गए हैं।"
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम बोले, "ये सभी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में सुविधाएं बढ़ायेंगे। विकास को गति देंगे और रोजगार के अनेक नए अवसर बनाएंगे। मैं आज इस पवित्र दिवस पर इन सभी कामों के लिए पूरे मध्य प्रदेश को बहुत बधाई देता हूं।"
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple development projects, including the Datia and Satna airports.
— ANI (@ANI) May 31, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/T1gjDu6YrG
'शिवलिंग साथ लेकर चलती थी अहिल्याबाई'
पीएम मोदी ने कहा, "लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का नाम सुनते ही मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है। उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। देवी अहिल्याबाई प्रतीक हैं कि जब इच्छाशक्ति होती है, दृढ़ प्रतिज्ञा होती है तो परिस्थितियां कितनी ही विपरीत क्यों ना हों, परिणाम लाकर दिखाया जा सकता है।"
पीएम मोदी ने कहा, "250-300 साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि आने वाली अनेक पीढियां उसकी चर्चा करें, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था। लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा को कभी अलग नहीं माना। कहते हैं कि वे हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थी।"
उस चुनौतीपूर्ण कालखंड में एक राज्य का नेतृत्व, कांटों से भरा ताज, लेकिन लोकमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य की समृद्धि को नई दिशा दी।
'आतंक का फन कुचल देंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहलगाम में आतंकियों ने केवल भारतीयों का खून ही नहीं बहाया उन्होंने हमारे संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश की है। उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की है। आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। ये चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। जहां पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया। अगर आतंक का फन उठेगा तो कुचल देंगे।"
अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है, अगर तूम गोली चलाओगे तो मान कर चलो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
नारी शक्ति को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
महिलाओं की भागीदारी को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार Women Led Development के विजन को विकास की धुरी बना रही है। सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में महिलाएं हैं। पाकिस्तान के साथ संघर्ष ेमें भी BSF की बेटियों ने देश का साथ दिया और दुश्मनों की चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया"
स्कूल से लेकर युद्ध के मैदान तक.... आज देश अपनी बेटियों के शौर्य पर अभूतपूर्व भरोसा कर रहा है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन हों या फिर सीमापार का आतंक हो... आज हमारी बेटियां भारत की सुरक्षा की ढाल बन रही हैं।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
मध्य प्रदेश को मिली ये बड़ी सौगातें
उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को देखते हुए 778.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे घाट निर्माण और 83.39 करोड़ रुपये की लागत से बैराज, स्टाप डेम और वेंटेड काज-वे का भी भूमि-पूजन किया जाएगा, जो क्षिप्रा और कान्ह नदियों के जल प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होंगे।
इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। यह लगभग छह किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे।
483 करोड़ रुपये की लागत से 1,271 नये अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए पहली किस्त का अंतरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM Modi In Kanpur: ‘दुश्मन चाहे जहां हो, उसे हौंक दिया जाएगा…’, कानपुर में कनपुरिया अंदाज में बोले पीएम मोदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।