'ये परी स्वर्ग वाली नहीं, धरती को स्वर्ग बना रही', Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने किस PARI प्रोजेक्ट का किया जिक्र
PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी ने आज मन की बात में पैरिस ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की बात की। पीएम ने इसी के साथ खादी के कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने को कहा। पीएम ने इस रेडियो कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम से लेकर परी प्रोजेक्ट के बारे में बात की। आखिर ये परी प्रोजेक्ट क्या है आइए जानें।

जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी ने आज मन की बात में पैरिस ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की बात की। पीएम ने इसी के साथ खादी के कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने को कहा। पीएम ने इस रेडियो कार्यक्रम के दौरान लोगों से भी कई खास अपील की।
परी प्रोजेक्ट का जिक्र
प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रोजेक्ट परी के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के जरिए सार्वजनिक कला को बढ़ावा दिया जा रहा है। दरअसल, प्रोजेक्ट परी उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाकर सार्वजनिक कला को लोकप्रिय बनाने का एक बड़ा माध्यम बन रहा है।
'परी' सुनकर भ्रमित न हों
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब आप 'परी' सुनकर भ्रमित न हों। यह परी स्वर्ग की कल्पना से जुड़ी नहीं है, बल्कि धरती को स्वर्ग बना रही है। 'परी' का मतलब है पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया। प्रोजेक्ट के जरिए देश के कलाकारों को मिल रही पहचान पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट परी उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाकर सार्वजनिक कला को लोकप्रिय बनाने का बड़ा माध्यम बन रहा है।
क्या है परी प्रोजेक्ट
- इस प्रोजेक्ट के तहत दीवारों, सड़कों के किनारे और अंडरपास में पेंटिंग और कलाकृतियां इससे जुड़े कलाकारों द्वारा बनाई गई हैं।
- पीएम ने बताया कि इससे जहां हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है, वहीं हमारी संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने में भी मदद मिलती है।
PM ने प्रोजेक्ट परी की प्रगति के प्रति युवाओं की प्रोत्साहित भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी देश अपनी संस्कृति पर गर्व करके ही प्रगति कर सकता है। भारत में इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें से एक प्रोजेक्ट परी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।