Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिनिदाद व टोबैगो में पीएम मोदी का भोजपुरी में संबोधन, बोले- आपके पूर्वज बिहार से यहां आकर बसे; सरयू का जल क्यों लेकर गए PM?

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने रामचरितमानस के साथ उनके गहरे जुड़ाव की सराहना की। पीएम मोदी अपने साथ सरयू नदी का जल और राम मंदिर की कलाकृति लेकर गए जो उन्होंने पीएम विसेसर को भेंट की।

    Hero Image
    1999 के बाद किसी भारतीय पीएम की त्रिनिदाद व टोबैगो की पहली यात्रा है (फोटो: पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। 180 वर्षों से सात समुंदर पार कैरिबियन समुद्र में स्थित द्वीप खंड त्रिनिदाद व टोबैगो में रहने वाले भारतवंशियों के समक्ष एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारतीय इकोनमी की बढ़ती ताकत के बारे में विस्तार से बताया तो दूसरी तरफ भारत के साथ उनके सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों को लेकर अपनी संवेदनशीलता को प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदियों बीत जाने के बावजूद जिस तरह इस द्वीप में रहने वाले भारतवंशी भगवान राम और रामचरितमानस से जुड़े हए हैं उस बारे में पीएम मोदी ने कहा कि, 'एक सौ अस्सी साल बीतल हो, मन न भुलल हो, भजन राम के, हर दिल में गूंजल हो।' पीएम मोदी अपने साथ सरयू नदी का जल, राम मंदिर की कलाकृति ले कर गये हैं, जिसे पीएम विसेसर को भेंट किया और कहा कि, “सरयू जी और पवित्र संगम का ये जल, आस्था का अमृत है। ये वो प्रवाहमान धारा है, जोहमारे मूल्यों को..हमारे संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है।'

    अयोध्या व राम मंदिर का किया जिक्र

    अपने अंदाज में पीएम मोदी ने यहां के लोगों को अयोध्या व नवनिर्मित राम मंदिर के बारे में यह कह कर संदेश दिया कि 'राम धामदा पुरी सुहावनि। लोक समस्त बिदित अति पावनि।।' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत की प्रगति की कोई सीमा नहीं है। जल्द ही भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ृी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, एआई, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे नये क्षेत्र भारत की आर्थिक प्रगति को और तेज करेंगे।

    पांच देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी गुरुवार को देर रात पीयारको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (पोर्ट ऑफ स्पेन) पहुंचे। 42 फीसद भारतवंशियों की आबादी वाले इस देश में यह वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय पीएम की यात्रा है। वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद मोदी ने एक सार्वजनिक समारोह में भारतवंशियों को संबोधित किया। जहां पीएम कमलाप्रसाद विसेसर, उनके कैबिनेट के सभी सहयोगियों व अन्य गणमान्य स्थानीय वासी उपस्थित थे।

    सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

    • इस कार्यक्रम में पीएम बिसेसर ने भारतीय प्रधानमंत्री को वहां का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ द त्रिनिदाद व टोबैगो देने का एलान किया। इसके पहले पीएम मोदी घाना में थे जहां भी उन्हें घाना सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया था। पीएम बिसेसर के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला जी वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।'
    • इस क्रम में आगे उन्होंने कहा कि, 'यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए थे। बिहार की विरासत.. भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, हायर एजुकेशन हो.. बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है, 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से, नई प्रेरणाएं, नए अवसर निकलेंगे।' पीएम मोदी के इस वक्तव्य को बिहार के आगामी चुनाव से जोड़ कर देखा जा सकता है।
    • आगे मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इकोनमी है। यह जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी। इस विकास का फायदा उनको मिल रहा है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। आज भारत अवसरों की जमीन है। कारोबार, पर्यटन, शिक्षा, हेल्थकेयर हर क्षेत्र में भारत बहुत कुछ दे सकता है। इसके साथ ही उन्होंने त्रिनिदाद व टोबैगो में रहने वाले छठी पीढ़ी के भारतवंशियों को ओसीआई कार्ड भी देने का ऐलान किया।

    यह भी पढ़ें: 25 साल पुराना है त्रिनिदाद-टोबैगो और पीएम मोदी के बीच कनेक्शन, विश्व हिंदू सम्मेलन को किया था संबोधित