Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के बंगाल दौरे में मौसम बना बाधा, कम विजिबिलटी के कारण नदिया में लैंड नहीं हुआ हेलीकॉप्टर

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 12:34 PM (IST)

    ख़राब विजिबिलिटी के चलते पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर नदिया में लैंड नहीं कर पाया और एयरपोर्ट पर वापस लौट गया। कम दृश्यता के कारण पायलट ने सुरक्षा को ध्यान ...और पढ़ें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान शनिवार को मौसम ने उनके कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर दिया। नदिया जिले में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर लैंड नहीं कर पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा प्रोटोकाल और तकनीकी कारणों को देखते हुए पायलट ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया। खबर है कि पीएम मोदी अब सड़क मार्ग से कोलकाता से नदिया के लिए रवाना हो सकते हैं।

    पीएम मोदी का ये दौरा अहम क्यों है?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब हाल ही में बंगाल में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हुआ है। आज पीएम मोदी बंगाल को 3,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी नादिया जिले से ही बिगुल फूंकेंगे।