Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: पवार के लिए मोदी ने पकड़ी कुर्सी, फिर गिलास में भरा पानी और तालियों से गूंज उठा हॉल

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 07:19 PM (IST)

    दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। इस दौरान कई नेता भी उपस्थित रहे। चुनाव के दौरान विपक्ष के नेताओं पर आक्रामक अंदाज रखने वाले पीएम मोदी का एक अलग अंदाज आज देखने को मिला। जब पीएम मोदी ने शरद पवार की कुर्सी ठीक की और उनके गिलास में पानी भरा।

    Hero Image
    विज्ञान में भवन में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने शरद पवार की कुर्सी ठीक की। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई नेता उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अंदाज लोगों के दिलों को जीत रहा है। दरअसल, चुनावी समय में पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं के प्रति कितना भी आक्रामक रहें, लेकिन वह कभी भी उनका सम्मान करना नहीं भूलते। एक ऐसा ही उदाहरण आज सामने आया है, जब पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीनियर लीडर शरद पवार के बैठने के लिए कुर्सी ठीक की।

    जब पीएम मोदी ने शरद पवार के गिलास में भरा पानी

    सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के समय का है। इस दौरान पीएम मोदी और शरद पवार की कुर्सी एक पास लगी थी, जब अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए शरद पवार पहुंचे, तो पीएम मोदी उनके लिए कुर्सी खींची। 

     

    इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गिलास में पानी भरकर शरद पवार की तरफ खिसकाते दिखे। प्रधानमंत्री के इस अंदाज के बाद पूरे ऑडियोटोरियम में तालियों की आवाज गूंज पड़ी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

    क्या बोले पीएम मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि आज दिल्ली की धरती पर मराठी भाषा का ये प्रतिष्ठित आयोजन हो रहा है। अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन सिर्फ एक भाषा या एक राज्य तक सीमित नहीं है। मराठी साहित्य सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम का सार है। 1878 में अपने पहले आयोजन से लेकर अब तक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन देश की 147 साल की यात्रा का गवाह रहा है।

    मराठी भाषा अमृत से भी मीठी: PM Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है, इसलिए आप मराठी भाषा और मराठी संस्कृति के प्रति मेरे प्रेम से अच्छी तरह परिचित हैं। मैं आप विद्वानों जितना मराठी में पारंगत नहीं हूं, लेकिन मैंने मराठी बोलने, मराठी के नए शब्द सीखने का लगातार प्रयास किया है।

    पीएम मोदी ने कहा कि इसी दौरान, कुछ महीने पहले, मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया। भारत और दुनिया में 120 मिलियन से अधिक मराठी भाषी लोग हैं। लाखों मराठी भाषी दशकों से मराठी को यह मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे थे। मुझे यह कार्य पूरा करने का अवसर मिला, और मैं इसे अपने जीवन का एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं।

    यह भी पढ़ें: 'विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा हर भारतीय', SOUL कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन, जानें क्यों खास है यह आयोजन