Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने नेहरू की जय-जयकार के साथ कहा पुराने संसद भवन को अलविदा, मनमोहन सरकार पर कसे तीखे तंज

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 06:06 PM (IST)

    Parliament Special Session 2023 पुराने संसद भवन को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 52 मिनट की आखिरी स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद किया। पीएम मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों का बखान करते पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाल बहादुर शास्त्री इंदिरा गांधी पी वी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य नेताओं का जिक्र किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने वाजपेयी सरकार के पलों को किया याद

    नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज 18 सितंबर (आज) पुराने संसद भवन में हुआ। इसमें पीएम मोदी के संबोधन के साथ 75 सालों के संसद के सफर पर भी चर्चा की गई। पुराने संसद भवन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने तमाम यादों को ताजा किया। बता दें कि संसद की आगे कार्यवाही 19 सितंबर (मंगलवार) से नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने की पुराने संसद भवन में आखिरी स्पीच

    पुराने संसद भवन को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 52 मिनट की आखिरी स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद किया। पीएम मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों का बखान करते पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, पी वी नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य नेताओं का जिक्र किया।

    पुरानी संसद की ''उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख'' पर बोले पीएम

    इसके साथ ही लोकसभा में "संविधान सभा से शुरू हुई 75 साल की संसदीय यात्रा" पर चर्चा करते हुए पीएम ने लोकसभा को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 'वोट के बदले नकद' घोटाला भी याद दिलाया। साथ ही उन्होंने पुरानी संसद में ''उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख" विषय पर चर्चा करते हुए कई बातें रखी है।

    वाजपेयी सरकार के पलों को किया याद

    पीएम मोदी ने वाजपेयी सरकार के पलों को याद करते हुए कहा कि जब वाजपेयी के समय में उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ के तीन नए राज्य बनाए गए थे तो हर जगह जश्न का मौहाल था, लेकिन साथ ही इस बात पर उन्होंने अफसोस भी जताया कि आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना बनाए जाने से दोनों राज्यों में केवल कड़वाहट और खून-खराबा हुआ।

    पुरानी संसद को विदाई देते वक्त भावुक हुए पीएम मोदी

    पुरानी संसद को विदाई देते वक्त पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान कहा, ''इस इमारत को विदाई देना बहुत भावुक क्षण है। जैसे ही हम इस इमारत को छोड़ेंगे, हमारा मन कई भावनाओं और यादों से भर जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- संसद के विशेष सत्र के बीच पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बड़ी बैठक, विपक्ष ने की ये मांग

    पीएम ने भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त की बहादुरी को किया याद

    अपने 52 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त की बहादुरी को याद किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य को नींद से जगाने के लिए भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने संसद में बम फेंके थे। उस बम की गूंज आज भी उन लोगों की रातों की नींद हराम कर देती है, जो इस देश का भला नहीं चाहते हैं।"

    मोदी ने कहा कि इसी संसद में पंडित नेहरू ने आधी रात को अपना ''नियति से साक्षात्कार'' भाषण दिया था और उनके शब्द आज भी सभी को प्रेरित करते हैं। इसी सदन में, अटलजी के शब्द 'सरकारें आएंगी, जाएंगी; पार्टियाँ बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए' की गूंज आज भी इस सदन में जारी है।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ खबरों के लिए ही नहीं... संसद कवर करने वाले पत्रकारों की प्रशंसा में PM मोदी ने क्या कहा?