Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेनमार्क की पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के लिए दिया समर्थन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:54 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की पीएम मेट फ्रेडरिक्सन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय व वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। डेनमार्क ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्कर्ष के लिए समर्थन व्यक्त किया है। नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की।

    Hero Image
    डेनमार्क की पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात (फाइल फोटो)

     एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की पीएम मेट फ्रेडरिक्सन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय व वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। डेनमार्क ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्कर्ष के लिए समर्थन व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, नवाचार, ऊर्जा, जल प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

    पीएम मोदी ने डेनमार्क की यूरोपीय संघ की परिषद की वर्तमान अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की।

    पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान, शांति व स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की। पीएम फ्रेडरिक्सन ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्कर्ष के लिए डेनमार्क के मजबूत समर्थन की पुष्टि की व 2026 में भारत द्वारा आयोजित होने वाले एआइ इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए भी समर्थन जताया।

    भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के लिए दिया समर्थन- पीएम

    मोदी ने एक्स पर कहा कि दोनों देशों ने ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की। डेनमार्क की पीएम से अच्छी बातचीत हुई। हमने अपनी ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने और भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्कर्ष के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

    डेनमार्क की यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र अंत लाने में साझा रुचि पर भी चर्चा की।