भावनगर में पीएम मोदी बोले, 'हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता, आत्मनिर्भर भारत 100 दुखों की एक दवा है'
प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। भावनगर में उन्होंने एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो हवाई अड्डे से गांधी मैदान तक था। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन पर फूलों की बारिश की। सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद देने वाले पोस्टर लगाए गए थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का ये दौरान एक दिन का रहने वाला है। पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया। इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा था।
दरअसल, पीएम मोदी का ये रोड शो हवाई अड्डे से शुरू हुआ और एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान तक हुआ। पीएम मोदी ने गांधी मैदान से गुजरात के लोगों को कई बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि किसी भी स्थिति में हमें आत्मनिर्भर बनना ही होगा।
पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
पीएम मोदी ने सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की। रोड शो के दौरान सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे।
पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
गुजरात के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने 'समुद्र से समृद्धि' समेत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं, पीएम मोदी ने भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत 'विश्वबंधु' की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। हमारा सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है। यही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है, और हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन, निर्भरता के दुश्मन को हराना होगा। हमें इसे हमेशा दोहराना होगा। जितनी ज़्यादा विदेशी निर्भरता होगी, देश की विफलता उतनी ही ज़्यादा होगी।
हमें आत्मिर्भर बनना ही होगा: PM
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना होगा। अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे, तो हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी। हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ सकते। हम देश के विकास के संकल्प को दूसरों पर निर्भर नहीं छोड़ सकते। हम आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते। पीएम मोदी ने गुजराती कहावत को दोहराते हुए कहा कि सौ समस्याओं का एक ही इलाज है। वह इलाज है भारत आत्मनिर्भर बने।
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन
पीएम मोदी ने शनिवार को मुंबई के इंदिरा डाक पर बने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआइसीटी) का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। बता दें कि यह टर्मिनल समुद्री यात्रा करने वालों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।