Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात को पहली मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे पीएम मोदी, सूरत में एयरपोर्ट से लेकर नीलगिरी मैदान तक रोड शो

    By JagranEdited By: Krishna Bihari Singh
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 10:41 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात दौरा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सूरत में ड्रीम सिटी का उद्घाटन करने के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर नीलगिरी मैदान तक रोड शो भी करेंगे। पढ़ें कार्यक्रमों की रूपरेखा...

    Hero Image
    गुरुवार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो रहा है।

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। उत्तर, मध्य व दक्षिण गुजरात के साथ सौराष्ट्र में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह राज्य को पहली मेट्रो ट्रेन व वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। मोदी यहां चल रहे नवरात्र महोत्सव के गरबा में भी शामिल होंगे। गुरुवार को मोदी सूरत में ड्रीम सिटी का उद्घाटन करने के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर नीलगिरी मैदान तक रोड शो करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास

    सूरत में 3800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही सूरत को बायो डायवर्सिटी पार्क की सौगात भी देंगे। इसके बाद वह भावनगर जाएंगे, जहां दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।

    मां अंबाजी के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे

    अहमदाबाद से लौटकर मोदी उत्तर गुजरात में मां अंबाजी के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। उत्तर गुजरात में पीएम आवास योजना के 53174 आवास का लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तथा उसमें सवार होकर अहमदाबाद के कालुपुर स्टेशन जाएंगे। वहां वह राज्य की पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

    यह गुजरात दौरा माना जा रहा है बेहद अहम

    विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम है। प्रधानमंत्री पर गरबा का गीत बनाया गया है। इसके बोल हैं, डबल इंजन की सरकार- कर दे सबके सपने साकार। उधर, आम आदमी पार्टी भी दिल्ली व पंजाब के कामों का प्रचार गुजरात में कर रही है।

    यह भी पढ़ें- सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने देश के दूसरे CDS, सरकार ने तीन स्टार सैन्य अधिकारी को पहली बार बनाया सीडीएस

    यह भी पढ़ें- गंभीर अपराध के आरोपितों के चुनाव लड़ने पर रोक की मांग, SC ने केंद्र और आयोग को जारी किया नोटिस