गुजरात को पहली मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे पीएम मोदी, सूरत में एयरपोर्ट से लेकर नीलगिरी मैदान तक रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात दौरा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत में ड्रीम सिटी का उद्घाटन करने के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर नीलगिरी मैदान तक रोड शो भी करेंगे। पढ़ें कार्यक्रमों की रूपरेखा...

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। उत्तर, मध्य व दक्षिण गुजरात के साथ सौराष्ट्र में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह राज्य को पहली मेट्रो ट्रेन व वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। मोदी यहां चल रहे नवरात्र महोत्सव के गरबा में भी शामिल होंगे। गुरुवार को मोदी सूरत में ड्रीम सिटी का उद्घाटन करने के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर नीलगिरी मैदान तक रोड शो करेंगे।
विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास
सूरत में 3800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही सूरत को बायो डायवर्सिटी पार्क की सौगात भी देंगे। इसके बाद वह भावनगर जाएंगे, जहां दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।
मां अंबाजी के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे
अहमदाबाद से लौटकर मोदी उत्तर गुजरात में मां अंबाजी के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। उत्तर गुजरात में पीएम आवास योजना के 53174 आवास का लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तथा उसमें सवार होकर अहमदाबाद के कालुपुर स्टेशन जाएंगे। वहां वह राज्य की पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
यह गुजरात दौरा माना जा रहा है बेहद अहम
विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम है। प्रधानमंत्री पर गरबा का गीत बनाया गया है। इसके बोल हैं, डबल इंजन की सरकार- कर दे सबके सपने साकार। उधर, आम आदमी पार्टी भी दिल्ली व पंजाब के कामों का प्रचार गुजरात में कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।