Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- 'भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक है ये ट्रेन'

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 11:26 AM (IST)

    Vande Bharat Express Train in Telangana प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना को सौगात दी। पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इस ट्रेन से सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच लगने वाला समय भी अब कम हो जाएगा।

    Hero Image
    PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी (फोटो एएनआइ)

    नई दिल्ली, एजेंसी। Vande Bharat Express Train in Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना को सौगात दी। पीएम मोदी ने 8वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है, जो तेज बदलाव के रास्ते पर है। ऐसा भारत जो अपने सपनों और अकाक्षाओं को लेकर अधीर है। ऐसा भारत जो तेजी से चलकर अपने लक्ष्यों तक पहुंचना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को दी बधाई

    पीएम मोदी ने कहा कि आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक भव्य उपहार मिल रहा है। मैं दोनों राज्यों के लोगों को ट्रेन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। आज सेना दिवस भी है। अपनी सेना पर देश के हर नागरिक को गर्व है। इस समय पोंगल, माघ बीहू, मकर संक्राति, उत्तरायन का भी उत्साह दिखाई दे रहा है।

    श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इस ट्रेन से सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच लगने वाला समय भी अब कम हो जाएगा। ये ट्रेन एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ने वाली है।

    '8 साल पहले तक भारतीय रेल को लेकर सुनने को मिलती थी बातें'

    इस अवसर पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि 8 साल पहले तक हमने देखा है कि किस प्रकार भारतीय रेल को लेकर निराशा ही देखने सुनने को मिलती थी। सुस्त रफ्तार, गंदगी का अंबार, टिकट बुकिंग से जुड़ी शिकायतें, आए दिन होती, दुर्घटनाएं देख कर देश के लोगों ने मान लिया था कि भारतीय रेल में सुधार असंभव है।

    साफ और ईमानदार नीयत से हमने चुनौती का सामना किया- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भी रेलवे में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की बातें होती थी तो बजट के अभाव का बहाना बनाया जाता था। नुकसान की बातें होती थी। साफ और ईमानदार नीयत से हमने इस चुनौती के समाधान का निर्णय किया। बीते 8 सालों में भारतीय रेलवे के बदलाव के पीछे भी यही मंत्र है।

    दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

    बता दें कि यह भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशन और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है, ये ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।

    Indian Railway: बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ बदल रही है भारतीय रेलवे, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बयान

    सेना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- "हर भारतीय को हमारी सेना पर गर्व"